रेलवे बाजार में ज़र्ज़र बिल्डिँग भरभरा कर गिरी अप्रिय घटना होने से बची

रेलवे बाजार में ज़र्ज़र बिल्डिँग भरभरा कर गिरी अप्रिय घटना होने से बची
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | मानसून की पहली बारिश के पश्चात हल्द्वानी के रेलवे बाजार में स्थित ज़र्ज़र बिल्डिँग भरभरा कर गिरी | आज शनिवार साप्ताहिक बंदी के चलते कोई जान माल की नहीं हुई हानि ,

यह भी पढ़ें 👉  जो परिवर्तन यात्रा के लिए हमको उत्त्साहित कर रही थी आज आंसुओं में डूबा हुआ छोड़ गई * हरीश रावत

आपको बताते चले इसी ज़र्ज़र बिल्डिँग के नीचे हल्द्वानी स्टील फर्नीचर की दूकान है साथ में श्याम रेडियोज़ दूसरी ओर एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम है ,गर्मियों के चलते AC एवम कूलर खरीदारों की काफी भीड़ रहती है , यही आज बाजार खुला होता तो हो सकता था बड़ा हादसा |

यह भी पढ़ें 👉  सरकारी वन भूमि को खुर्द बुर्द कर स्टाम्पों के सहारे-वन भूमि बेच करोडो के वारे न्यारे सरक्षण देने वाले पर्दे की पीछे ?                                                                                                                 

यदि बात की जाये शहर में ऐसी बहुत सी ज़र्ज़र बिल्डिँग है , जो कभी भी भरी बारिश के चलते ध्वस्त हो सकती है , जिससे जान माल की बड़ी हानि हो सकती है – वही लोगो का कहना है कि शासन प्रशासन एवम नगर निगम को ऐसी ज़र्ज़र भवनों को संज्ञान में लेते हुए उचित कदम उठाने चाहिये

सरकार नगर निकाय चुनावो की तैयारी में जुटी सुत्रोंनुसार  इस तारीख को जारी हो सकती है अधिसूचन,,,,,

सरकार नगर निकाय चुनावो की तैयारी में जुटी सुत्रोंनुसार इस तारीख को जारी हो सकती है अधिसूचन,,,,,

जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | विश्वसनीय सूत्रों से एक बड़ी खबर देहरादून से प्राप्त हो रही है...