संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/12/1635220707846-3.jpg)
हल्द्वानी | जानकारी के मुताबिक सुनील कुमार अग्रवाल पुत्र बांकेलाल अग्रवाल एव राखी सक्सेना निवासी गली नंबर 7 रामपुर रोड हल्द्वानी के द्वारा हल्द्वानी की निलियम कॉलोनी रामपुर रोड में स्थित 1000 वर्ग फिट एक प्लॉट जिसका खसरा ( नंबर 690 ) उपरोक्त भूमि राजकुमार पुत्र लाल सिंह को दिनांक 28 \9\ 2018 को उक्त भूमि बेचकर उपरोक्त भूमि का रजिस्ट्री बैनामा व्यक्ति के पक्ष में करा दिया गया था | वही कान्ता देवी पत्नी स्व0 लाखन निवासी जहारमल पेट्रोल पंप रामपुर रोड हल्द्वानी के द्वारा बताया गया है , कि उक्त भूमि वर्ष 2018 में रजिस्ट्री कर बेच दी गई थी ,उसी भूमि का सौदा सुनील कुमार अग्रवाल पुत्र बांकेलाल अग्रवाल की पत्नी राखी सक्सेना के द्वारा पुनः सौदा कर दिया गया ,जिसकी एवज में सुनील कुमार अग्रवाल पुत्र बांकेलाल के द्वारा कान्ता देवी से भूमि का बैनामा ₹3,00,000 =00 ले लिया गया
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/12/WhatsApp-Image-2021-12-01-at-10.36.31-AM-1.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/12/WhatsApp-Image-2021-11-30-at-9.52.03-PM.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/12/IMG_20211201_101232.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/12/IMG_20211201_101220.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/12/IMG_20211201_101449.jpg)
कान्ता देवी के द्वारा बताया गया है कि ₹2,00000 की धनराशि नकद दी गई एवं एक लाख धनराशि का चेक संख्या जीरो 000064 बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा हल्द्वानी के द्वारा सुनील कुमार अग्रवाल पुत्र बांकेलाल अग्रवाल को दिया गया , वही कान्ता देवी पत्नी स्वर्गीय लाखन के द्वारा बताया गया कि यह भूमि का सौदा 19 लाख 25 हजार में तय हुआ था, जिसकी धनराशि 16,05,000 , 7 माह में अदा करने के बाद उपरोक्त भूमि इकरार नामे के अनुसार बकाया धनराशि अदाकार रजिस्ट्री करवा दी जाएगी , वही कान्ता देवी का कहना है कि अधिवक्ता के माध्यम से रजिस्ट्रार कार्यालय हल्द्वानी में जांच कराने के बाद पाया गया ,कि यह भूमि वर्ष 2018 में किसी राजकुमार पुत्र लाल सिंह को बेच दी गई है ,कान्ता देवी पत्नी स्वर्गीय लाखन ( राज्यसभा सांसद ) के द्वारा बताया गया कि उनके साथ सुनील कुमार अग्रवाल पुत्र बांकेलाल अग्रवाल गली नंबर 7 रामपुर रोड हल्द्वानी एवं राखी सक्सेनापत्नी सुनील कुमार अग्रवाल के द्वारा उनके साथ धोखाधड़ी करके ₹3,00,000 लेने के बावजूद सच्चाई छुपाई गई कान्ता देवी के द्वारा बताया गया है कि जब उनको धोखाधड़ी के बारे में ज्ञात हुआ ,उनके द्वारा 23 \ 11 \ 2021 को एक प्रार्थना पत्र एसएसपी नैनीताल महोदया को दिया गया ,जिसके बाद ट्रांसपोर्ट नगर चौकी के द्वारा मामले की जांच की जा रही है ,
प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी हल्द्वानी से वार्ता करने के बाद उनके द्वारा बताया गया है , कि उनके संज्ञान में यह मामला आते ही जांच के आदेश दे दिए गए हैं यदि लगाए गए आरोप सही पाए गए तो सुनील कुमार अग्रवाल पुत्र बांकेलाल अग्रवाल एवं राखी सक्सेना गली नंबर 7 रामपुर रोड हल्द्वानी जिला नैनीताल के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी एवं प्रार्थिनी कान्ता देवी पत्नी स्वर्गीय लाखन ( राज्यसभा सांसद पूर्व विधायक ) निवासी जहारमल पेट्रोल पंप रामपुर रोड हल्द्वानी न्याय दिलाया जाएगा
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595