जंगली जानवर बचे गाड़ी वाले भिड़े चौकी खैरना पुलिस ने किया रेस्क्यू

जंगली जानवर बचे गाड़ी वाले भिड़े चौकी खैरना पुलिस ने किया रेस्क्यू
ख़बर शेयर करें -
  • HS NEWS * ATUL AGARWAL -HALDWANI * | आज दिनांक 04/09/2023 को दो पाखी के पास दो कारों में टक्कर होने की सूचना पर चौकी प्रभारी खैरना भवाली दिलीप कुमार द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया गया तो
यह भी पढ़ें 👉  ज्योति तो बुझा दोगे लेकिन करोड़ों भारतीयों के दिल में श्रीमती इंदिरा गांधी व भारतीय सेना के प्रति आदर, सम्मान, समपर्ण की लौ को कैसे बुझाओगे-ज़रिता
  • स्विफ्ट कार संख्या UK 17 G 2675 के चालक प्रमोद जोशी व उनके भाई मनोज जोशी निवासी सुयाल कॉलोनी बरेली रोड हल्द्वानी जो हल्द्वानी से अल्मोड़ा जा रहे थे
  • व दूसरी कार संख्या UP 35 BU 7373 के चालक अनमोल वरनलाल निवासी थाना- किला जिला बरेली उत्तर-प्रदेश सहित बरेली निवासी अन्य पांच यात्रीगण निवासीगण सवार थे जो जागेश्वर से बरेली को जा रहे थे।
यह भी पढ़ें 👉  नया बजट हर उम्मीदों को देगा पंख, युवा शक्ति पर किया गया खास फोकस: > हेमंत द्विवेदीभाजपा प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी ने राज्य सरकार द्वारा पेश बजट को सराहा, विपक्ष द्वारा की गई अभद्रता की कड़ी निंदा की
  • सभी को क्षतिग्रस्त वाहन से निकलकर सकुशल रैस्क्यू किया गया। दोनों वाहन चालकों द्वारा बताया कि जंगली जानवर अचानक मोड पर आने के कारण वाहन असंतुलित होकर आपस में टकरा गए थे। दुर्घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें 👉  नहर कवरिंग में मिट्टी चोरी पर्दे के पीछे चेहरा किसका आखिर किसको बचाने के किये जा रहे है प्रयास>VIDEO

पुलिस टीम
1 उप निरीक्षक दिलीप कुमार चौकी प्रभारी खैरना
2 कांस्टेबल प्रयाग जोशी
3 कांस्टेबल राजेंद्र सती।