संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ”
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/12/1635220707846-52.jpg)
हल्द्वानी। एक मज़बूत शख्शियत समाजसेवी जो की वर्षो से जनता की मदद के लिए हमेशा आगे रहने वाले प्रमोद तोलिया 2020 के कोरोना काल में इनके द्वारा लोगो की मदद कर एक मिसाल कायम की गई थी , प्रमोद तोलिया को जनता का अभूतपूर्व सहयोग समर्थन हमेशा से मिलता आया है , जिसके परिणाम स्वरूप प्रमोद तोलिया और उनकी पत्नी बेला तोलिया को एक दो नहीं बल्कि पूरे पांच चुनाव जीतने का अनुभव है। निवर्तमान ग्राम प्रधान वर्तमान में नगर निगम वार्ड 38 से सभासद है , वही इनकी पत्नी बेला तोलिया जिला पंचायत अध्यक्ष एव अभी कुछ दिनों पहले बेला तोलिया जी को दर्जा राज्यमंत्री से नवाजा गया है ,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/12/DSC_0159.jpg)
प्रमोद तोलिया के द्वारा विधानसभा हल्द्वानी से प्रवल दावेदारी करने के पश्चात भारतीय जनता पार्टी की हल्द्वानी राजनीति में अचानक हड़कंप सा मच गया है। अब तक यहां भाजपा के दावेदारकुछ सुस्त दिखाई पड़ रहे थे लेकिन अचानक नगर निगम के भाजपा पार्षद और जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया के पति प्रमोद तोलिया ने विधायकपद के लिए अपना नाम आगे सरका दिया।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/12/DSC_0310.jpg)
इससे अब तक अपनी दावेदारी को मजबूत मान रहे दावेदारों में हलचल होनी स्वाभाविक है। प्रमोद तोलिया और उनकी पत्नी बेला तोलिया को एक दो नहीं बल्कि पूरे पांच चुनाव जीतने का अनुभव है। वे विपरीत परिस्थितियों को अपने अनुरूप करने में माहिर मााने जाते हैं।उनका नाम आगे आने से भाजपा के दावेदारों के खेमों में बेचेनी बढ़ेगी।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595