पूरे भारतवर्ष में G20 सम्मेलन के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं उत्तराखंड को भी इस सम्मेलन के लिए तीन आयोजन अवसर मिला है.
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल ‘ हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | भारतीय जनता पार्टी ने इस सम्मेलन को व्यापक रूप से भव्य दिव्य बनाने के लिए पार्टी के ऊर्जावान नेताओं को लेकर एक समिति का गठन किया है जो कि कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए मुख्य भूमिका निभाएंगे.
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/03/DSC_0234.jpg)
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं हल्द्वानी से पार्षद के रूप में विख्यात प्रमोद तोलिया को इस समिति में सह संयोजक बनाया गया है.उन्हें यह जिम्मेदारी उनके रणनीतिक कौशल की वजह से दी गई है. इस समिति में पार्टी ने अनिल गोयल को संयोजक बनाया है.
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/03/pramod.jpg)
इस संबंध में प्रमोद तोलिया से बात करने पर उन्होंने कहा कि यह उत्तराखंड के लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है कि जी-20 का आयोजन उत्तराखंड में भी हो रहा है और यहां एक नहीं बल्कि तीन-तीन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं अंतरराष्ट्रीय स्तर के वैज्ञानिकों समेत जानी-मानी हस्तियों को उत्तराखंड की रीति नीति, संस्कृति तथा यहां के अतिथि देवो भव के थीम को साकार करने के लिए सरकार की ओर से बहुत प्रयास किए गए हैं पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे वह पूरी इमानदारी से निर्वहन करेंगे और पार्टी का आभार जताते हैं कि उन्हें इस जिम्मेदारी के लिए उन्होंने चुना है. उन्होंने कहा कि नगर में कार्यक्रम संपन्न होने के बाद मई और जून के महीने में ऋषिकेश में यह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसके लिए अभी से तैयारियां शुरू हो गई है
प्रमोद तोलिया के बारे में यह कहा जाता है कि वह आमजन से लेकर खास लोगों तक अपने सरल स्वभाव के लिए जाने जाते हैं जिसकी समीक्षा पार्टी ने की होगी इसलिए उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है., उन्हें इतने बड़े आयोजन की जिम्मेदारी मिलने पर पार्टी के लोगों तथा उनके समर्थकों ने प्रसंता जताई है प्रमोद तोलिया के अतिरिक्त सोना सजवान और गोविंद अग्रवाल को भी सह संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595