खनन व्यवसायों ने अपनी मांगो को लेकर निकला जुलूस हाइवे पर जाम की स्थिति

खनन व्यवसायों ने अपनी मांगो को लेकर निकला जुलूस हाइवे पर जाम की स्थिति
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ”

हल्द्वानी। गोला खनन संघर्ष समिति व गोला से संबंधित अन्य समितियों के द्वारा पिछले कई दिनों से ओर जगहों की तरह समान रॉयल्टी देने को लेकर हड़ताल कर रखी है। जिसमें विगत रात्रि जिलाधिकारी नैनीताल से गोला खनन व्यवसायों के संयुक्त मोर्चा ने वार्ता की जोकि विफल रही। वही आज गोला खनन से जुड़े व्यवसायों के द्वारा गांधी स्कूल के पास से जुलूस निकालने के लिए इकट्ठे हुए हैं, जिससे बरेली रोड का यातायात काफी बाधित हो रहा है। बताया जा रहा है कि खनन व्यवसायों के द्वारा एसडीएम कोर्ट तक जुलूस निकाला जाएगा। खनन व्यवसाय का आरोप है कि क्रेशर स्वामी अपनी मनमानी कर रहे हैं, जिससे वह अत्यधिक त्रस्त है।