कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को यह भी पता नहीं है की रैली स्थल के लिए अनुमति लेनी पड़ती है
कांग्रेस असफलता से घबराकर बार-बार अपने कार्यक्रमों की तिथि बदलते रहते हैं
कांग्रेस के नेता परेशान होकर ऊल जलूल बयान देकर वातावरण खराब करने का प्रयास कर रहे हैं
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/11/1636256494073-10.jpg)
संवाददाता अतुल;अग्रवाल -डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत ने कांग्रेस की रैली रोकने के आरोपों को हताशा व निराशा का परिणाम बताया है उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को यह भी पता नहीं है की रैली स्थल के लिए अनुमति लेनी पड़ती है उन्होंने कहा स्वयं कांग्रेस के लोग असफलता से घबराकर बार-बार अपने कार्यक्रमों की तिथि बदलते रहते हैं या जानबूझकर सरकार आरोप लगाने का बहाना ढूंढ कर गलती करते रहते हैं उन्होंने कहा कि 9 नवंबर से स्थापना दिवस और उत्तराखंड गौरव कार्यक्रम काफी समय पूर्व ही निर्धारित था इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा हल्द्वानी स्टेडियम कार्यक्रम स्थल के रूप में निर्धारित किया जा चुका था उन्होंने कहा कि जिनके नेताओं को यही नहीं पता की कार्यक्रम करने से पूर्व सभा स्थल की अनुमति लेनी पड़ती है वह लोग किस प्रकार सरकार में आने की बात करते हैं उन्होंने कहा कि माननीय मोदी जी वह प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर सिंह धामी द्वारा पेट्रोल और डीजल के दामों में भारी कमी की गई है पूरे देश में कोरोना के बाद फ्री वैक्सीनेशन का काम किया गया है तमाम विपरीत परिस्थितियों के बाद देश का नाम दुनिया में और उत्तराखंड का नाम देश में गौरवान्वित करने का प्रयास किया गया है सरकार प्रत्येक वर्ग की चिंता कर रही है दूसरी ओर कांग्रेस अनावश्यक धरने प्रदर्शन करके प्रदेश में नकारात्मकता का वातावरण फैला रहे हैं उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस जिनका महिमामण्डन कर रही है वह 2 महीने पूर्व तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की नीतियों की सराहना करते हुए नहीं थकते थे। उन्होंने कहा की उत्तराखंड की जनता ऐसे नेताओं को पहचान चुकी है जब से प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश की कमान संभाली है तब से कांग्रेस के नेता परेशान होकर ऊल जलूल बयान देकर वातावरण खराब करने का प्रयास कर रहे हैं
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/11/1636257950378-10-1024x1024.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595