सीए बनकर अनीषा सक्सेना ने नाम किया रोशन

सीए बनकर अनीषा सक्सेना ने नाम किया रोशन
ख़बर शेयर करें -
  • जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS * संवाददाता अतुल अग्रवाल – हल्द्वानी | देश की सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) की परीक्षा के मंगलवार को जारी परिणामों में सफलता हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन करने वाली अनीषा सक्सेना ने पिता का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया। हल्द्वानी शहर में नैनीातल रोड स्थित अम्बिका विहार कॉलोनी में रहने वाली अनीषा सक्सेना ने अपनी सफलता से यह साबित कर दिखाया है कि सीमित संसाधनों में भी सफलता अर्जित की जा सकती है। बशर्तें मन में कुछ करने की इच्छा शक्ति हो।सफलता के बाद घर पर बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी सोनिका परेड 26 से 29 जनवरी तक बूक कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को सभा की अनुमति नहीं

सीए बनी युवा अनीषा ने बताया कि 2018 में निर्मला कान्वेंट स्कूल से 12 वीं की शिक्षा पूरी करने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से कॉमर्स में स्नातक की उपाधि प्राप्त की और दिल्ली से ही CA की कोचिंग ली उसके बाद घर में निरंतर मेहनत के बाद उनकी मेहनत इस बार रंग लाई। अनीषा ने अपनी इस सफलता का श्रेय मां श्रीमती अरूणा सक्सेना, पिता श्री आलोक सक्सेना, दादी श्रीमती सन्तोष सक्सेना, चाचा श्री एस0के0 सक्सेना रिटायर्ड प्रिंसीपल एम0बी0 इण्टर कालेज हल्द्वानी व गुरुजनों को दिया है । अनीषा ने युवाओं के लिए कहा कि सभी को सफलता जरूर मिलेगी। बस असफलता से हताश न हों और लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रयास करते रहें। अनीषा के पिता श्री आलोक सक्सेना कुछ समय पूर्व सेंचुरी पेपर मिल से अधिकारी पद से सेवानिवृत हुए हैं माता ग्रहणी हैं एवं भाई एयरटेल कम्पनी में उच्च पद पर कार्यरत है।

राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के जद में आ रहे चार मकानों पर ध्वस्तीकरण की कारवाई,,,VIDEO

राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के जद में आ रहे चार मकानों पर ध्वस्तीकरण की कारवाई,,,VIDEO

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी,,,,,, लालकुआं- हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है गोरापड़ाव में सड़क निर्माण...