पेट्रोल पंप स्वामियों के द्वारा बैठक के पश्चात एक शिकायती पत्र ( तहरीर ) मुखानी थाने में कराई दर्ज़ ,मुखानी थाने में पुलिस के द्वारा सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज़ किया गया



एसओ मुखानी रमेश बोहरा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” HS NEWS ” हल्द्वानी | जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह कुछ युवक कुसुमखेड़ा स्थित अब्दुल्ला पेट्रोल पंप पहुंचे। किसी बात पर बदमाशों का पेट्रोल पंप में काम करने वाले कर्मचारियों के साथ विवाद हो गया। देखते ही देखते बदमाशों ने कर्मचारियों के साथ गाली गलौज और मारपीट शुरू कर दी। घटना का विडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है कि पेट्रोल पम्प में काम करने वाले कर्मचारियों के साथ युवकों ने पहले गाली-गलौज की, कर्मचारियों ने विरोध किया तो मारपीट पर उतर आए और लात-घूंसे चलाने लग गए। पेट्रोल पम्प एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चड्ढा ने इस घटना पर कड़ा विरोध जताया है। वहीं शहर के तमाम पेट्रोल पंप संचालकों ने घटना पर पुलिस कार्रवाई की मांग उठाई है।

एसोसिएशन के वीरेंद्र सिंह चड्ढा ने बताया कि इस संबंध में पेट्रोल पंप स्वामी बैठक के पश्चात

एक शिकायती पत्र ( तहरीर ) मुखानी थाने में कराई दर्ज़ ,मुखानी थाने में पुलिस के द्वारा सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज़ किया गया | पेट्रोल पम्प एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चड्ढा ने कहा की हल्द्वानी में अराजकता चरम पर है कारोबारियों का काम करना आए दिन अब मुश्किल होता जा रहा है।
वही इस घटना से पेट्रोल पंप एसोसिएशन में आक्रोश व्याप्त है । इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई एसओ मुखानी रमेश बोहरा ने बताया कि मामले की जांच की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595