संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
अंतरराज्यीय चोर गिरोह छत के रास्ते देते थे चोरी की वारदातों को अंजाम
चोर गिरोह फ्लाइट से शहरो तक जाते थे चोरिया करने
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/03/WhatsApp-Image-2022-03-13-at-08.15.45.jpeg)
हल्द्वानी | सी0सी0टी0वी0 कैमरों एंव सर्विलांस और टीमवर्क ने मगल पड़ाव की दुकानों में होनी वाली चोरियो का खुलासा पुलिस ने आज कर दिया। इस काम को दो सप्ताह का समय हालाकि लगा।पुलिस ने धारा 112/22 धारा 457/380/411 आईपीसी में मामला दर्ज किया है।पचास हजार रुपए भी अभियुक्त से बरामद हुए है।दो अभियुक्त अभी फरार चल रहे है। इनकी तलाश में पुलिस लगी हुई है दोनो की गिरफ्तारी भी जल्द हो जाएंगी। ये लोग फ्लाइट से तक चोरिया करने जाते थे।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/03/WhatsApp-Image-2022-03-13-at-08.51.22-1.jpeg)
मैनुअल,सीसी, सर्विलांस और टीम वर्क ने मंगल पड़ाव की दुकानों में होनी वाली चोरियो का खुलासा
प्राप्त विवरण अनुसार सन्नी नागपाल पुत्र सुमन कुमार निवासी कारखाना बाजार हल्द्वानी दिनेश चरपोटा पुत्र छदनु चरपोटा निवासी ग्राम पाडला गणेशीलाल थाना मूंगड़ा जिला बांसवाड़ा राजस्थान दिनांक 24.02.2022 की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा शहर हल्द्वानी मंगलपढाय मुख्य बाजार स्थित दुकानों में सेंधमारी करते हुये कई दुकानों में चोरी को अंजाम दिया गया। जिसमें लाखों रुपये की नकदी व अन्य सामान चोरी हुआ।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/03/WhatsApp-Image-2022-03-13-at-08.51.22.jpeg)
जिसके बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ हल्द्वानी के 250 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चैक किया गया जिससे पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे जिस पर कार्य करते हुये पुलिस द्वारा दिनांक 12.03.2022 को घटना में लिए गैंग के एक सदस्य को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया गया है। घटना में लिप्त उसके अन्य साथी फरार है। जांच में प्रकाश में आया की गिरफ्तार अभियुक्त दिनेश व उसके साथी राजस्थान के आदिवासी जनजाति से सम्बन्धित है तथा इनके द्वारा राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र गुजरात, जम्मू कश्मीर, मध्य प्रदेश, हिमांचल प्रदेश, हरियाणा पंजाब आदि राज्यों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। जिनके विरुद्ध इन राज्यों में चोरी के 40 से 50 अभियोग पंजीकृत है। उक्त गैंग द्वारा किसी | भी शहर में पहुंचकर दिन के समय रैकी की जाती है और रात्रि में सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया | जाता है। इनके द्वारा कभी भी मुख्य द्वार से अथवा ताले नहीं तोड़े जाते हैं। मंगलपडाव बाजार की चोरी में दिनेश के साथ उसकी साथी हरीश चरपोटा व गणेश चरपोटा शामिल थे इस चोरी में प्रत्येक सदस्य के हिस्से में 1 लाख 13 हजार रुपये आये।
जांच में यह भी ज्ञात हुआ कि गैंग के सदस्य अन्य राज्यों को जाने के लिये हवाई। जहाज से भी सफर करते हैं तथा चोरी में प्राप्त रूपयो से अय्याशी करते हैं। लद्वानी शहर में उक्त चोरी की घटना | में गैंग के हाथ अच्छी धनराशि हाथ लगी थी जिस कारण इनके द्वारा पुनः हल्द्वानी में चोरी की घटना को अंजाम | देने का प्लान बनाया जा रहा था।पुलिस टीम में अभियुक्त से 50 हजार रुपये नकद, मुकदमा वादी का आधार कार्ड व पैन कार्ड व एक सॅमसंग मोबाइल टच स्क्रीन बरामद हुआ है।.
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595