गौला खनन मजदूर संघर्ष समिति ने 125 कुंटल खनन की अनुमति देने के विरोध में किया प्रदर्शन

गौला खनन मजदूर संघर्ष समिति ने 125 कुंटल खनन की अनुमति देने के विरोध में किया प्रदर्शन
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी

हल्द्वानी | आज दिनांक 13,3, 2022 को गौला खनन मजदूर संघर्ष समिति द्वारा आज शीशमहल गौला गेट में 12:00 बजे निकासी रोककर प्रदर्शन किया और कहा कि गौला से जुड़े डंपर स्वामी 125 कुंटल नियम का विरोध करते हैं और कहा कि जब 108 कुंतल तक का नियम लागू कर रखा है खनन समिति ने और जब समिति की बैठक होती है उस बैठक में पुलिस प्रशासन परिवहन विभाग के अधिकारी मौजूद रहते हैं लेकिन फिर भी 104 ,102 कुंटल खनन होने पर यही विभाग गौला से जुड़े डंपर के चालान करने निकल पड़ते हैं और यह भूल जाते हैं इन्हीं की मौजूदगी में यह नियम लागू हो रहे थे या सरकार अब तक जितने भी चालान हुए हैं उन्हें माफ करें और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करें

यह भी पढ़ें 👉  सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर झूठी भ्रमित अफवाहें फैलाने वालों की खैर नहीं

जिन्होंने चालान किए हैं हर थाना चौकियों के आगे से वाहन निकलने पर थाना चौकियों द्वारा गौला से जुड़े डंपरो को ओवरलोड बताकर चालान किए जाते हैं जिससे डंपर स्वामियों पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है और यह नियम भी क्रेशर स्वामियों को लाभ पहुंचाने के लिए बनाए गए हैं गौला खनन मजदूर संघर्ष समिति 125 कुंटल नियम का विरोध करेगी प्रदर्शन करने वालों में समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट योगेंद्र सिंह बिष्ट पंकज तिवारी प्रमोद पलाडिया शाहिद किशन आर्य रोहित शाह राज कुमार विजय कुमार करन मेहरा मामू भंडारी आदि उपस्थित रहे

जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जिया उड़ाई रात के अँधेरे में रोड तोड़ पाइप लाइन बिछाई ज़िम्मेदार ? VIDEO —

जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जिया उड़ाई रात के अँधेरे में रोड तोड़ पाइप लाइन बिछाई ज़िम्मेदार ? VIDEO —

विभाग के अधिकारियो की मिलीभगत \ अनदेखा रातो को रोडो को खोदने वाले आखिर ? जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल...