- HS NEWS * ATUL AGARWAL – HALDWANI * | दिनांक 31 अक्टूबर को बहुउद्देशीय कुंवरपुर किसान सेवा से समिति लिमिटेड का 63वां वार्षिक अधिवेशन में श्रीमान के एस सोलंकी , अपर जिला शहर अधिकारी प्रशासक की अध्यक्षता में प्रातः 11:00 बजे समिति के प्रांगण में आरंभ हुई जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमान राजेंद्र सिंह नेगी अध्यक्ष नैनीताल डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक हल्द्वानी अति विशिष्ट अतिथि श्रीमान राजेंद्र सिंह रावत निदेशक नैनीताल डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड हल्द्वानी तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमान रविंद्र सिंह राकोनी निदेशक नैनीताल डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड हल्द्वानी उपस्थित रहे बैठक का संचालन समिति के प्रतिनिधि जगदीश सिंह नगर कोटी एवं पूर्व संचालक दीवान सिंह संभाल के द्वारा किया गया
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/11/WhatsApp-Image-2023-10-31-at-11.06.48_9215fc03.jpg)
सर्वप्रथम एजेंडा विषयो पर कार्यवाही आरंभ हुई समिति के लिए वर्ष 2023\ 24 का मूल्यांकन ₹2000 लाख व्यावासिक लक्ष्य निर्धारित करते हुए 30. 50 लाख रुपए लाभ का बजट प्रस्तुत किया गया – तथा गत वर्ष के शुद्ध लाभ 25.87 लाख रुपए को निस्तारित करते हुए सदस्यों को उनके जमा अंशदान पर 14% लाभांश दिए जाने की घोषणा की गई
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/11/WhatsApp-Image-2023-10-31-at-11.06.47_f59a538e.jpg)
जिसका सदस्यों द्वारा हर्ष ध्वनि से स्वागत किया गया इस अवसर पर विभाग की ओर से श्रीमती माया उपाध्याय सहायक विकास अधिकारी सह विकासखंड हल्द्वानी उपस्थिति रही बैठक को इसको के क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक आर्य जी के द्वारा केन्द्रो उर्वरकों की पूर्ण जानकारी दी गई बैंक के श्रीमान राजेंद्र सिंह नेगी जी मुख्य अतिथि एवं श्रीमान के एस सोलंकी अपर जिला से अधिकारी नैनीताल द्वारा शासन की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई
इस उपलक्ष पर समिति के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट बिशन सिंह रावत राम सिंह बसेड़ा एडवोकेट जीवन सिंह अधिकारी पूर्व ग्राम प्रधान ललित सिंह बरगली सांसद प्रतिनिधि एवं पूर्व ग्राम प्रधान त्रिलोक सिंह नैला एवं भावना गंगोला गीता तिवारी -पूर्व संचायक रमेश सिंह रैकुनी -हरीश शर्मा – पूर्व उपाध्यक्ष श्यामसिंह संभल – दामोदर पांडे – लक्ष्मण सिंह संभल आदि उपस्थित रहे
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595