बनभूलपुरा में मेडिकल की दुकान के आड़ में नशे के इंजेक्शन का कारोबार 103 नशीलें इंजेक्शनों के साथ तस्कर गिरफ्तार

बनभूलपुरा में मेडिकल की दुकान के आड़ में नशे के इंजेक्शन का कारोबार 103 नशीलें इंजेक्शनों के साथ तस्कर गिरफ्तार
ख़बर शेयर करें -

विक्की वाल्मीकि उर्फ दद्दी पुत्र आनंद प्रकाश निवासी वार्ड नंबर 27 गांधीनगर थाना बनभूलपुरा उम्र 20 वर्ष जिला नैनीताल

  • HS NEWS * ATUL AGARWAL – HALDWANI * | हल्द्वानी प्रहलाद नारायण मीणा, एस.एस.पी नैनीताल महोदय द्वारा जनपद नैनीताल को नशा मुक्त बनाने हेतु जनपद के समस्त थाना /चौकी प्रभारियों को अपने- अपने थाना क्षेत्र में नशा उन्मूलन अभियान चलाकर प्रभावी चैकिंग करते हुए नशे की तस्करी एवं अवैध बिक्री करने वालों की धर-पकड़ करने हेतु सख्त दिशा निर्देश दिए गए है

इसी क्रम में शहर के गांधीनगर तिराहे के पास वार्ड नंबर 27 थाना बनभूलपुरा से चेकिंग के दौराने आरोपी के कब्जे से प्रतिबंध आरोपी के कब्जे से 103 नशीले इंजेक्शन बरामद कर उसके विरूद्ध थाना बनभूलपुरा में 8/22 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है.

यह भी पढ़ें 👉  होमगार्ड जवानों को तनावमुक्त रखने की पहल

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने कुछ अन्य तस्करों के नाम भी खोले है जो मेडिकल की दुकान के आड़ में नशे के इंजेक्शन को बेचते हैं पर अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही हैं.

यह भी पढ़ें 👉  रोडो के दुश्मन हमारे आस-पास हैं

आरोपी का नाम विक्की वाल्मीकि उर्फ दद्दी निवासी वार्ड नंबर 27 गांधीनगर थाना बनभूलपुरा का रहने वाला है.पूछताछ के दौरान आरोपी द्वारा बताया कि वह इंजेक्शन बरेली से किसी व्यक्ति से खरीदकर हल्द्वानी व बनभूलपुरा के आस-पास क्षेत्र में युवाओं को बेचकर अधिक पैसे कमाने के लालच में आकर बेचता है. आरोपी पूर्व भी कई मामलों में जेल जा चुका है. पकड़ा गया आरोपी अपराधी प्रवृत्ति का है. कार्रवाई मुखबिर के सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा की गई है आरोपी को गिरफ्तार कार न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.

यह भी पढ़ें 👉  मा0 मुख्यमंत्री ने विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक में विकास कार्यों को पारदर्शिता सरलीकरण, समाधान और निस्तारण पर विशेष फोकस करने के दिये निर्देश

विक्की वाल्मीकि उर्फ दद्दी पुत्र आनंद प्रकाश निवासी वार्ड नंबर 27 गांधीनगर थाना बनभूलपुरा उम्र 20 वर्ष जिला नैनीताल

टीम

  1. उप निरीक्षक वीरेंद्र चंद थाना बनभूलपुरा – 2,कानि0 श्री अमनदीप सिंह ए.एन.टी.एफ – 3. कानि0 श्री सोनू सिंह ए.एन.टी.एफ -4. कानि0 श्री राजेंद्र जोशी ए.एन. टी.एफ – 5. कानि0 श्री अरविंद कार्की ए.एन टी.एफ – 6.कानिo श्री भोपाल सिंह थाना बनभूलपुरा
जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जिया उड़ाई रात के अँधेरे में रोड तोड़ पाइप लाइन बिछाई ज़िम्मेदार ? VIDEO —

जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जिया उड़ाई रात के अँधेरे में रोड तोड़ पाइप लाइन बिछाई ज़िम्मेदार ? VIDEO —

विभाग के अधिकारियो की मिलीभगत \ अनदेखा रातो को रोडो को खोदने वाले आखिर ? जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल...