नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम मेयर एवम नगर आयुक्त के प्रयासों से बैणी सेना को नई दिल्ली में पुरुस्कृत किया गया

नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम मेयर एवम नगर आयुक्त के प्रयासों से बैणी सेना को नई दिल्ली में पुरुस्कृत किया गया
ख़बर शेयर करें -
  • HS NEWS * ATUL AGARWAL * HALDWANI * | नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूहों का संगठन बैणी सेना द्वारा भारत सरकार द्वारा संचालित स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत देश की 50 सर्वोत्तम अभ्यास (Best Practices) में द्वितीय श्रेणी हेतु नई दिल्ली में पुरुस्कृत किया जा रहा है। बैणी सेना द्वारा एक वर्ष में प्राप्त उपलब्धियों इस प्रकार है।

बैणी सेना के अन्तर्गत लगभग 500 महिलाओं द्वारा नगर निगम के 57 वार्डो में लगभग 50हजार परिवारों का सर्वेक्षण कर डाटा संकलित किया गया।
आवंटित वार्डो में स्वंय सहायता समूहो ने स्वच्छता के नये आयामों को प्राप्त किया है। वार्ड के प्रत्येक गली मुहल्लों एवं परिवारों में सीधी पहुँच से तथा निगरानी से आज घर-घर कूडा गाडी पहुँचना सुनिश्चित हुआ है जिससे यंत्र-तंत्र फैले कूड़े में भारी कमी आयी है।
बैणी सेना द्वारा पर्यावरण मित्रों, कूड़ा वाहनों, स्वच्छता समितियों के साथ आपसी समन्वय एवं सहयोग से गली, मुहल्ले, नाली, नाला, गूल, नहर, वन क्षेत्र आदि की निगरानी कर उन्हे साफ बनाने में सहयोग प्रदान किया गया तथा स्वच्छता के प्रति जागरुकता का स्थायी प्रबन्धन किया गया और कूडावाहनों की सहायता से कूडा ट्रचिंग ग्राउण्ड में पहुँचाने का कार्य सफलतापूर्वक किया जा रहा है।
बैणी सेना द्वारा आवंटित वार्डो में मा० पार्षदों एंव स्थानीय नागरिकों के साथ समन्वय स्थापित कर पॉलीथीन उन्मूलन, कूड़ा निस्तारण, एंव स्वच्छता के प्रति जागरुक करने व सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंकना, कूड़ा जलाना आदि विषयों पर जागरुक अभियान, शहर में संचालित विद्यालयों के सहयोग से सम्पूर्ण स्वच्छता जागरुकता अभियान संचालन का कार्य किया जा रहा है. साथ ही स्वच्छता एंव पॉलिथीन उन्मूलन हेतु समय-समय पर चलाये जाने वाले अभियानों पखवाड़ों में स्वच्छता कार्यक्रमों आदि में सक्रिया भूमिका का निर्वहन किया जा रहा है।

  1. “बैणी सेना” के माध्यम से प्रत्येक घर अथवा प्रतिष्ठानों से यूजर चार्ज एकत्रित करने का सफलतम कार्य किया जा रहा है। जहाँ पूर्व में यूजर चार्ज के रूप में प्रतिमाह लगभग 6 लाख रुपया प्राप्त होता था। वह वर्तमान में लगभग 32 लाख रुपया प्रतिमाह है।
  2. बैणी सेना के गठन से महिला सशक्तिकरण एंव महिला आत्मसम्मान के नये मानकों को स्थापित किया है। कुल प्राप्त यूजर चार्ज का 25% स्वयं सहायता समूहों को प्राप्त होता है, जो प्रतिमाह लगभग 8.0 लाख रुपया है। जिसका लाभ 500 महिलाएँ सीधे उठा रही है। जिससे उनके आजीविका में सुधार के साथ आत्मविश्वास में भी वृद्धि हुई है।
  3. “बैणी सेना” अपने उत्कृष्ट कार्यों द्वारा राज्य ही नहीं वरन राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहिचान बनायी है। स्वच्छता यात्रा अम्बिकापुर एवं दिल्ली में बैणी सेना द्वारा प्रतिभाग करना तथा केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री द्वारा बैणी सेना के सदस्य को सम्मानित करना इस बात की पुष्टि करता है।
  4. बैणी सेना को अपने उत्कृष्ट कार्यों हेतु 15 अगस्त 2023 को मा0 उच्च न्यायालय के मा० मुख्य न्यायाधीश तथा दिनांक 28.09.2023 को उत्तराखण्ड राज्य के महामहिम राज्यपाल महोदय द्वारा राजभवन देहरादून में आमंत्रित किया गया।
  5. इसके साथ-साथ बैणी सेना की सदस्याओं द्वारा समय-समय पर जनजागरुकता कार्यक्रम. डेंगू उन्मूलन, मेरी माटी मेरा देश सामाजिक कार्यों में सहभागिता तथा जनभागीदारी के माध्यम से उत्कृष्ट कार्य किये जा रहे हैं।

”बैणी सेना” गठन के एक वर्ष पूर्ण एंव राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त होने के उपलक्ष्य में मा० महापौर डा० जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला, द्वारा बैणी सेना के सभी सदस्यों पर्यावरण मित्रों स्वच्छता के कार्य में सलंग्न समस्त कर्मचारियों, स्वच्छता समितियों नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम की समस्त जनता को शुभकामनाए दी गयी और इस कार्य में अतुलनीय योगदान हेतु सभी का आभार व्यक्त किया गया।

जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जिया उड़ाई रात के अँधेरे में रोड तोड़ पाइप लाइन बिछाई ज़िम्मेदार ? VIDEO —

जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जिया उड़ाई रात के अँधेरे में रोड तोड़ पाइप लाइन बिछाई ज़िम्मेदार ? VIDEO —

विभाग के अधिकारियो की मिलीभगत \ अनदेखा रातो को रोडो को खोदने वाले आखिर ? जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल...