संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | आज दिनांक 01.09.2022 को श्री पुष्कर सिंह धामी, मा०मुख्यमंत्री जी उत्तराखंड ने उनके हल्द्वानी भ्रमण के दौरान श्री अशोक कुमार, डीजीपी उत्तराखंड की प्रेरणा से श्री पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल के प्रयासों द्वारा नैनीताल पुलिस के काठगोदाम में पुलिस परिवार के ठहरने के लिए नवनिर्मित ट्रांजिट कैंप का शुभारंभ किया।





ट्रांजिट कैंप एक बहुमंजिला इमारत के रूप में स्थापित किया गया है। जिसमे 10 कमरे/लाउंज बनाए गए हैं। जिसमे रहने के साथ साथ डाइनिंग की व्यवस्था भी की गई है। ट्रांजिट कैंप में एक सेंटर वेटिंग हॉल भी बनाया गया है। एसएसपी नैनीताल के अथक प्रयासों द्वारा नैनीताल पुलिस को काठगोदाम में भी एक आलीशान गेस्ट हाउस/ट्रांजिट कैंप मिला है।
मा0 मुख्यमंत्री जी के कर कमलों से शुभारंभ ने नैनीताल पुलिस के इस नवनिर्मित भवन की शोभा को बड़ाकर इसे एक विश्वसनीय भवन में तब्दील कर दिया। सभी संसाधनों से सुशोभित यह ट्रांजिट कैंप कुमाऊं के प्रवेश द्वार काठगोदाम पर स्थित है जो इसके अमूल्य महत्व को दर्शाता है।
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान श्रीमती रेखा आर्या, महिला एवम् बाल विकास मंत्री उत्तराखंड, डॉ नीलेश आनंद भरणे, डीआईजी कुमाऊं रेंज, श्री धीरज गर्बयाल जिलाधिकारी नैनीताल, डॉ जगदीश चंद्र एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल, श्री हरबंस सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी समेत नैनीताल जिला प्रशासन तथा पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595