जनता जनार्दन की आवाज – halateshahar.in – हिंदी न्यूज़ देखे \ पढ़ें विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट



संवाददाता अतुल अग्रवाल * हालातएशहर * हलद्वानी ! आज नगर निगम हल्द्वानी द्वारा एवम प्रशासन तथा पुलिस के सहयोग से प्लास्टिक के विरुद्ध अभियान चलाया जिसमे नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज कांडपाल , सहायक नगर आयुक्त गौरव भसीन तहसीलदार सचिन कुमार आदि उपस्तिथ रहे। आज के अभियान में निमन दुकानो पर कार्यवाही हुई , शम्मी ट्रेडर्स , अब्दुल शाकिब,फारूकी ट्रेडर्स ,चौहान इंटर प्राइजेज , जी पी रोप वर्क ,सभी व्यापारियों की RC काटी गई एव समान ज़ब्त कर लिया गया , कार्यवाही में दोनों टीमो के द्वारा लगभग 6 कुंटल प्लास्टिक ज़ब्त किया गया


मंगल पड़ाव में छापेमारी के दौरान पूर्ण जानकारी न होने एवम कार्यवाही का विरोध करने व्यापारी नेता पहुँचे मौके पर ,

एवम सरकारी कार्य मे वाधा डालने का प्रयास करते हुए , शासन प्रशासन को प्रदेश बन्द कराने की धमकी तक दे डाली , वही मौजूद प्रशासन के अधिकारियों द्वारा

जब व्यापारी नेता को बताया गया कि ये कार्यवाही माननीय हाईकोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए , एवम सिंथेटिक कैरी बैग ,पॉलीथिन के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है ,

उसके पश्चात व्यापारी नेता बगले झांकते नज़र आये एवम प्राशसन के अधिकारियों से व्यापारी हितों की बात करते नज़र दिखाई दिए तथा कार्यवाही स्थल से हुए नदारत छापेमारी की कार्यवाही निरन्तर रही जारी
आज सब्जी मंडी मंगल पड़ाव और नवीन मंडी बरेली रोड में पॉलिथीन के विरूद्ध छापेमारी की कार्रवाई की गई, इस दौरान नगर आयुक्त की टीम को लगभग 6 कुंटल पॉलिथीन छापेमारी के दौरान मिली है। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय और सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने पॉलिथीन को लेकर गोपनीयता के साथ पॉलिथीन व्यापारियों के दुकान पर छापेमारी की।

मंगल पड़ाव में छापेमारी की कार्यवाही के दौरान नगर निगम अधिकारियों व्यापारियों में हुई तीखी नोक झोंक मौके की नजाकत को समझते हुए पुलिस द्वारा संयम दिखाते हुए मामला शांत करवाया



, जिसके पश्चात कार्यवाही रही जारी , नगर आयुक्त का कहना है , कि आपका माल सुरक्षित नगर निगम में रखा जाएगा , प्रदूषण बोर्ड के मानकों का अनुमति पत्र ले आये आपका माल आपकी दुकान में सुरक्षित पहुँचा दिया जाएगा , हम केवल माननीय हाईकोर्ट के आदेशों का अनुपालन कर रहे है , सिंगल यूज़ पॉलीथिन सरकार द्वारा उत्पादन , परिवहन पूर्णयता प्रतिबंधित कर दिया गया है , व्यापारी जो भी माल लाये उसका बिल जरूर लाये
नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने जानकारी देते बताया कि पॉलिथीन की बिक्री पूरी तरीके से बैन हो गई है, बावजूद इसके कुछ व्यापारी पॉलिथीन की बिक्री कर रहे हैं। ऐसे में आज नगर निगम की टीम ने मंगल पड़ाव सब्जी मंडी और बरेली रोड नवीन मंडी में पॉलिथीन के विरुद्ध छापेमारी की कार्रवाई की है, जिसमें 6 व्यापारियों पर ₹610000 चालान की कार्रवाई की गई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595