पहलवान बेटियों के साथ दुर्व्यवहार एवम बर्बरता सड़कों पर घसीटना अत्यंत निंदनीय – समित टिक्कू
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जगह मेडल लाओ और लाठी खाओ भाजपा का असली चरित्र हुआ उजागर – समित टिक्कू
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” HS NEWS ” हल्द्वानी | आम आदमी पार्टी जिला नैनीताल द्वारा महामहिम राष्ट्रपति को एक प्रार्थना पत्र , द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी से 30 मई 2023 को सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को प्रेषित किया।



प्रार्थना पत्र के विवरण को बताते हुए

समित टिक्कू ने कहा कि समाचार पत्रों, टेलीविजन चैनलों एवं अन्य सोशल माध्यमो से संज्ञान में आया है की 28 मई को दिल्ली पुलिस ने देश की पहलवान बेटियों के साथ जिस तरह का दुर्व्यवहार किया, बर्बरता दिखाई, सड़कों पर घसीटा वह अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने कहा की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जगह मेडल लाओ और लाठी खाओ नारा करितार्थ किया है और एक दुर्दांत हत्यारे ने दिल्ली में जिस तरह एक बेटी की कई बार चाकू घोंप करके बड़ी नृशंसता के साथ हत्या की है उसने दिल्ली में कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है। यह दिल्ली पुलिस के बेलगाम होने तथा अपराधियों के बेखौफ होने का पुष्ट प्रमाण है।
HS NEWS पहलवान बेटियों के साथ दुर्व्यवहार एवं बर्बरता करना सड़कों पर घसीटना अत्यंत निंदनीय-समित टिक्कू
दिल्ली पुलिस दिल्ली के उपराज्यपाल के अधीन है। यदि दिल्ली पुलिस अपना काम ठीक से नहीं कर रही है तो उसकी जवाबदेही दिल्ली के उपराज्यपाल की है। आम आदमी पार्टी पूरी तरह से देश की पहलवान बेटियों के साथ है। हमारे राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी ने जंतर मंतर पर जाकर पहलवान बेटियों को समर्थन दिया था। इसलिए हम आम आदमी पार्टी जिला नैनीताल के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता आज दिनांक 30 मई 2023 को पहलवान बेटियों के समर्थन में, यह ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम माननीय सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी के द्वारा इस मांग के साथ दे रहे है कि दिल्ली के उपराज्यपाल दिल्ली पुलिस पर नियंत्रण खो चुके हैं, इसलिए उनको उनके पदभार से पद मुक्त किया जाए।
देश के राष्ट्रपति एवं देश के प्रथम नागरिक होने के नाते आपसे विनम्र निवेदन है की जनहित को ध्यान में रखते हुए इस ओर उचित संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करने की कृपा करें।
आज कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष राजीव लोचन, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष हर्ष सिरोही, युवा महामंत्री पंकज कुमार, विधानसभा अध्यक्ष संजय कश्यप, जिला सचिव सूरज कुमार , सोशल मीडिया प्रभारी पवन कुमार, मोहिनी देवी, प्रमोद मनोज आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595