महानगर हल्द्वानी की सड़कों में अतिक्रमण के चलते बुरा हाल है। हर ओर अतिक्रमण से जाम जैसी समस्या उत्पन्न हो रही है। ऐसे में नगर निगम प्रशासन ने बीते दिनों शहर से अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम जारी कर दिया था। इसके तहत आज यह अभियान शुरू कर दिया गया।




नगर निगम आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि महानगर हल्द्वानी के 13 चौराहो रोड का चौड़ीकरण कार्य होना है जिसके तहत सिंधी चौराहे से रोड चौड़ीकरण के प्रस्ताव के मुताबिक मुख्य मार्ग से दोनों और 10 मीटर तक निशान लगाए गए हैं बताया गया है कि चौड़ीकरण के प्रस्ताव के मुताबिक कार्य किया जा रहा है पहले कच्चे अतिक्रमण को हटाया गया है एवं पक्के अतिक्रमण के लिए चिन्हीकरण की कार्यवाही करते हुए तीन दिन का नोटिस जारी किया जाएगा यदि 3 दिन के अंदर अतिक्रमण स्वय नहीं हटाया गया तो उसके पश्चात नगर निगम के द्वारा पक्के अतिक्रमण को धवस्तिकरण की कार्यवाही की जायेगी

सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि सड़क का चौड़ीकरण होना है, जिसके चलते सड़क के किनारे अतिक्रमण को हटाया जा रहा है जिससे चौड़ीकरण में कोई असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि अभी अभियान जारी है।
सिंधी चौराहे से अतिक्रमण हटाओ अभियान में बाजार क्षेत्र में पहुंचने के बाद कई जगह व्यापारी से नोक झोंक भी हुई
नगर निगम प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। यह अभियान शुक्रवार को मंगल पड़ाव इलाके में चलाया गया। जिसमें सड़क किनारे अतिक्रमण को जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त कर दिया गया। इस अभियान से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा।
अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत सिंधी चौराहे के पास अवैध रूप से बनी फलों के फड़ो को हटा दिया गया।
इतना ही नहीं फूल मंडी में भी सड़क में अस्थाई ठेलो को लगाकर किए गए अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई। टीम ने सड़क और फुटपाथों पर ठेले व अन्य माध्यमों से अतिक्रमण करने वालों पर भी कार्रवाई की है। इनके चालान किए गए।
इस अभियान से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा। टीम को आता देख कई अतिक्रमणकारियों ने जहां अपना सामान समेट लिया। वहीं कई फड़-ठेले वालों ने सड़कों से अतिक्रमण हटा लिया।
नगर निगम प्रशासन का कहना है कि अभियान आगे भी जारी रहेगा और अतिक्रमण करने वालों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अभियान में सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, नगर निगम के आयुक्त पंकज उपाध्याय समेत तमाम अफसर मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595