चारधाम यात्रा की शुरुआत 3 मई से होगी जाने क्या हैं नियम

चारधाम यात्रा की शुरुआत 3 मई से होगी जाने क्या हैं नियम
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |

http://registrationandtouristcare.uk.gov.in 

हल्द्वानी | 3 मई को अक्षय तृतीया के दिन से उत्तराखंड में चारधाम की यात्रा शुरू होने जा रही है ,गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही यात्रा शुरू हो जाएगी । यह यात्रा अगले 6 महीने तक चलेगी ।

गंगोत्री धाम के कपाट, 3 मई को अक्षय तृतिया के दिन 11:15 बजे खोले जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  गफूर बस्ती निवासी मोहम्मद आरिश पुत्र मोहम्मद उर्फ गुड्डू मोहम्मद नदीम उर्फ सोनू पुत्र मोहम्मद यूसुफ कुरैशी 1.5 लाख कीमती के कंप्यूटर, फिंगर प्रिंट डिवाइस, मिक्सी मशीन, मोबाइल फोन, एडेप्टर चोरी के माल के साथ हिरासत में

यमुनोत्री धाम के कपाट, 3 मई को अक्षय तृतिया के दिन दोपहर 12:15 बजे खुलेंगे

केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई को सुबह 06:25 बजे खोले जायेंगे।

बद्रीनाथ धाम के कपाट 8 मई को सुबह 06:15 बजे खोले जायेंगे।

हेमकुंड साहिब के कपाट 22 मई को खोले जाने हैं ।

इसके लिए उत्तराखंड शासन ने यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी निर्धारित कर दी है। चारो धामों में रोजाना 38 हजार यात्री दर्शन कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को रामनगर में लगभग 10062.02 लाख की विकास योजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास>VIDEO

बदरीनाथ धाम में 15 हजार,

केदारनाथ धाम में 12 हजार,

गंगोत्री धाम में 7 हजार

यमुनोत्री धाम में 4 हजार

यह ब्यवस्था अगले 45 दिन के लिए शासन ने तय की है ,इसके साथ ही चारधाम यात्रा पर आने वाले सभी यात्रियों को पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा ।

यह भी पढ़ें 👉  सफाई कर्मचारियों से किये वायदे पूरे न करने पर भाजपा को 2022 में खामियाजा भुगतना पड़ेगा -राजौर

http://registrationandtouristcare.uk.gov.in 

चार धाम यात्रा पर आने वाले यात्रीगण इस वेबसाइड पर रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

अभी तक यहां 2 लाख 86 हजार लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं ।

यात्रा मार्गो पर रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक वाहनो की आवाजाही पर पुर्णतया रोक रहेगी ।

जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जिया उड़ाई रात के अँधेरे में रोड तोड़ पाइप लाइन बिछाई ज़िम्मेदार ? VIDEO —

जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जिया उड़ाई रात के अँधेरे में रोड तोड़ पाइप लाइन बिछाई ज़िम्मेदार ? VIDEO —

विभाग के अधिकारियो की मिलीभगत \ अनदेखा रातो को रोडो को खोदने वाले आखिर ? जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल...