ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9927753077 – 6399599595
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल -डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | 59-विधानसभा हल्द्वानी से कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने घर-घर द्वार-द्वारा कांग्रेस कार्यक्रम के तहत आज वार्ड-1 (काठगोदाम) अंतर्गत रानीबाग क्षेत्र से चुनावी प्रचार का विधिवत शुभारंभ किया।
माता रानी के जयकारे के साथ रानीबाग क्षेत्र में घर घर पहुँच कांग्रेस विधायक प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने कोविड नियमों और आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुऐ प्रचार किया।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/01/WhatsApp-Image-2022-01-24-at-04.14.45.jpeg)
रानीबाग क्षेत्र के स्थानीय निवासियों लक्ष्मण सिंह रजवार, राजू गोस्वामी, श्री पवन रजवार, नितिन, अमित गोस्वामी आदि ने रानीबाग आगमन पर सुमित हृदयेश का जोरदार स्वागत किया। सभी ने स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश जी द्वारा किये गए विकास कार्यो को याद करते हुए रानीबाग क्षेत्र से भरी मतों से सुमित हृदयेश को जिताने का भरोसा दिया।
सुमित हृदयेश ने रानीबाग क्षेत्र के स्थानीय निवासियों से विकास के नाम पर वोट डालने सहित सभी से कोरोना महामारी से बचाव हेतु कोविड गाइडलाइन का पालन करने की बात कही और सभी को वचन दिया कि वे भी स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश जी के पदचिन्हों पर चलते हुए हमेशा समग्र विकास और सुख दुःख के साथी के रूप मे अपनी पहचान बनायेंगे।
आज की प्रचार कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश महासचिव एडवोकेट गोविन्द बिष्ट, पूर्व पार्षद मोहन बिष्ट, पूर्व प्रधान आनंद कुजरवाल, पूर्व जिलापंचायत सदस्य संजय साह, एडवोकेट कुंदन बिष्ट, गुरप्रीत चड्डा, योगेंद्र बिष्ट, राजू रावत, पवन वर्मा, प्रदीप बिष्ट ने सुमित हृदयेश को सहयोग प्रदान किया।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595