संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | विश्वशनीय सूत्रों के हवाले से यूकेएसएसएससी प्रश्न पत्र लीक मामले से संबंधित मुकदमें की विवेचना के दौरान में पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तों और गवाहों के बयानों एवं साक्ष्यों के आधार पर आज दिनांक 1 सितंबर 2022 को अभियुक्त विनोद जोशी .पुत्र रमेश जोशी निवासी सितारगंज उधमसिंह नगर को साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार किया गया उत्तराखंड में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तर की परीक्षा के पेपर लीक मामले में पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने 31 में गिरफ्तारी कर ली है और इस बार एसटीएफ के हाथों कोई और नहीं उत्तराखंड पुलिस का कॉन्स्टेबल पकड़ा गया है जिसने पेपर लीक मामले में अहम भूमिका निभाई है एसटीएफ ने आज उसे गिरफ्तार करते हुए मामले की जानकारी दी है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/09/WhatsApp-Image-2022-08-30-at-7.58.55-AM-6.jpeg)
अभियुक्त विनोद जोशी वर्तमान में उत्तराखंड पुलिस में जनपद उधमसिंह नगर में तैनात है ,अभियुक्त का भाई मनोज जोशी जो कनिष्ठ सहायक के पद पर था एवं पूर्व में गिरफ्तार होकर वर्तमान में न्यायिक अभिरक्षा में है
अभियुक्त विनोद जोशी द्वारा अपने भाई के साथ मिलकर वीडीओ/वीपीडीओ भर्ती में कई परीक्षार्थियों को परीक्षा से एक रात पहले कुंडेश्वरी में एक घर उपलब्ध कराया गया था जहां पर अन्य अभियुक्तों द्वारा कई परीक्षार्थियों को रात में प्रश्नपत्र हल करवाया गया था साथ ही कई परीक्षार्थियों को अपनी कार से एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने के साक्ष्य पर गिरफ्तार किया गया है
पुलिस रिमांड पर लिए गए अभियुक्त ललित राज शर्मा के घर से महत्वपूर्ण साक्ष्य एवं अवैध धन राशि बरामद
Uksssc भर्ती परीक्षा से संबंधित मुकदमें में विवेचना के दौरान एसटीएफ द्वारा अभियुक्त ललित राज शर्मा को कस्टडी रिमांड पर लिया गया था
पीसीआर पर लेकर आज एसटीएफ टीम अभियुक्त ललित राज शर्मा के घर धामपुर में हाउस सर्च की गई जहां पर अभियुक्त की निशानदेही पर घर से अवैध नकदी / महत्वपूर्ण साक्ष्य बरामद हुए
एसटीएफ द्वारा कस्टडी रिमांड पर अभियुक्त ललित राज शर्मा से गहनता से पूछताछ की गई एवं साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की गई जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595