समाजवादी पार्टी में पार्टी टूट के आसार प्रदेश सचिव अब्दुल कवि का पार्टी से इस्तीफा

समाजवादी पार्टी में पार्टी टूट के आसार प्रदेश सचिव अब्दुल कवि का पार्टी से इस्तीफा
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” विश्वनीय सूत्रों के हवाले से प्रदेश की समाजवादी पार्टी में उथल पुथल के आसार दिखे लगे है | आगामी लोकसभा चुनावो से पूर्व ही समाजवादी पार्टी बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिला | आज हल्द्वानी में समाजवादी पार्टी में बहुत बड़ा बदलाव हुआ अब्दुल मतीन सिद्दीकी घर वापसी करते हुए के समाजवादी पार्टी शामिल होने के कुछ ही लम्हो के बाद हल्द्वानी में पार्टी में टूट पड़ती नज़र आ रही है।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस पार्टी को हर मोर्चे पर मजबूत करेंगे महानगर कमेटी उपाध्यक्ष विनोद कुमार (पिन्नू)

सपा के प्रदेश सचिव अब्दुल कवि ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। अपने इस्तीफे में अब्दुल कवि ने कहा कि समाजवादी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर मैंने सन 2016 में समाजवादी पार्टी जॉइन की थी और प्राथमिक सदस्यता के साथ पदों पर रहकर पार्टी और मज़लूमों और कमज़ोरों के लिए काम किया लेकिन मौजूद वक्त में समाजवादी पार्टी के निर्णय और केंद्रीय नेतृत्व के फैसले से सहमति नहीं रखता हूँ और इसके चलते घुटन महसूस कर रहा हूँ। इस सबसे क्षुब्ध होकर मैं समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव पद के साथ प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं।