बेखौफ रसूखदार लोगों द्वारा अधिकारियों पर सत्ता का दबाव बनाकर अवैध रूप से हो रहे निर्माणों को दिया जा रहा है बढ़ावा
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | विश्वशनीय सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के मुताबिक विकास प्राधिकरण की संयुक्त सचिव एवं नगर मजिस्ट्रेट




ऋचा सिंह का कहना है कि नया बाजार स्थित विपिन सनवाल द्वारा एक पुराने मकान पर निर्माण किया जा रहा था, जिसके छत के ऊपर से 1500 वर्ग फीट का एक व्यवसायिक हॉल का निर्माण किया जा रहा था। जब इस संबंध में

प्राधिकरण की टीम ने निर्माणकर्ता विपिन सनवाल से हॉल के निर्माण के संबंध में स्वीकृत नक्शा मांगा तो मौके पर उनके द्वारा नक्शा नहीं दिखाया गया। विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई लगातार की जा रही है। उसके बाद भी बेखौफ रसूखदार लोगों द्वारा अधिकारियों पर सत्ता का दबाव बनाकर अवैध रूप से हो रहे निर्माणों को बढ़ावा दिया जा रहा है। विकास प्राधिकरण की संयुक्त सचिव एवं नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के निर्देश के बाद प्राधिकरण की टीम ने नया बाजार स्थित एक पुराने मकान की छत पर व्यवसायिक हॉल का निर्माण बिना नक्शा स्वीकृत कराए किया जा रहा था, उसके निर्माण पर रोक लगा दी गई है।

ऐसे में प्राधिकरण ने मौके पर पाया कि इनके द्वारा किए जा रहे व्यवसायिक निर्माण का कार्य अवैध है और इस संबंध में उनके द्वारा कोई भी दस्तावेज नहीं दिखाए गए हैं। प्राधिकरण ने निर्माण कार्य पर रोक लगाने के साथ ही निर्माणकर्ता पर चालान की कार्रवाई भी की है।
प्राधिकरण की संयुक्त सचिव एवं नगर मजिस्ट्रेट

ऋचा सिंह ने कहा कि धारा 26 के अंतर्गत यह दंडनीय अपराध है, ऐसे में उन्होंने निर्माणकर्ता को बिना नक्शा स्वीकृत कराए निर्माण कार्य नहीं करने की हिदायत दी है, यदि निर्माणकर्ता द्वारा दोबारा से निर्माण का कार्य शुरू किया जाता है तो भवन को सील करने की कार्रवाई भी प्राधिकरण द्वारा अमल में लाई जा सकती है। आपको बता दें इस निर्माण के अलावा भी हल्द्वानी बाजार में अवैध निर्माण धड़ल्ले से करवाएं जा रहें थे, जिस पर प्राधिकरण लगातार कार्रवाई कर रहा है,निर्माणकर्ता अपनी बहुत बड़ा रसूख प्राधिकरण पर दिखा रहे थे लेकिन प्राधिकरण के सामने उनका रसूख नही चला।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595