नगर निगम की टीम के द्वारा अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्यवाही विधायक की आपत्ति के बावजूद कार्यवाही जारी

नगर निगम की टीम के द्वारा अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्यवाही विधायक की आपत्ति के बावजूद कार्यवाही जारी
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |

नियमों के तहत ही अतिक्रमण हटवा रहे हैं – नगर निगम आयुक्त पंकज उपाध्याय
सभी अतिक्रमणकारियों को पांच दिनों की मोहलत देने के पश्चात की गई कार्यवाही – नगर निगम आयुक्त पंकज उपाध्याय
हरयाल मोटर हीरो बाईक शोरूम पर अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्यवाही

महानगर हल्द्वानी काठगोदाम से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही आज सातवे दिन भी जारी रही , नगर निगम के व्यापारियों एवं अतिक्रमणकारियों को पांच दिनों की मोहलत दी गई थी , वही देखा गया कुछ व्यापारियों एवं अतिक्रमणकारियों ने स्वय ही किया गया अतिक्रमण हटा लिया गया था , परन्तु जिन्होंने ने नोटिस देने के बाबजूद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया , ऐसे व्यापारियों एवं अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही करते हुये अतिक्रमण हटाया गया , वही देखा गया कुछ भवन स्वामियों एवं व्यापारियों को आज भी 7 दिन का समय दिया गया है

यह भी पढ़ें 👉  एक और नकल सेंटर संचालक गिरफ्तार 35 से ज्यादा नकलची रडार पर

,अतिक्रमण एवम जनरेटर हटाने के लिए , नवीन मंडी के गेट के पास लोगो द्वारा अत्याधिक किया गया अतिक्रमण भी हटाया गया साथ चेतावनी भी दी गई कि भविष्य में पुनः अतिक्रमण न करे |

यह भी पढ़ें 👉  अतिक्रमणकारियों के खिलाफ एक्शन में पुलिस प्रशासन

नगर निगम प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण की कार्यवाही के दौरान विधायक डा. मोहन बिष्ट धान मिल छेत्रो में अतिक्रमण हटाने वाली टीम के सामने आए एवम अतिक्रमण हटाने के तरीके पर आपत्ति जताई। सोमवार को लाव लश्कर के साथ नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने के लिए तीनपानी से मंडी बायपास तक पहुंची और अतिक्रमण को ढहाने की कार्रवाई कर रही थी। विधायक के द्वारा अभियान के तरीके पर कड़ी आपत्ति दर्ज की। विधायक ने कहा कि लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए समय देना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  लक्जरी ‘कैरवानं’ में करिये अब उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों की सैर

इस पर नगर आयुक्त ने जवाब देते हुए कहा कि वह नियमों के तहत ही अतिक्रमण हटवा रहे हैं। सभी व्यापारियों एवं अतिक्रमणकारियों को पांच दिनों की मोहलत दे दी गई थी। विधायक के जाने के बाद नगर निगम की टीम ने अभियान पुनः जारी रखा । हालांकि स्थानीय लोग इस दौरान कड़ी आपत्ति जताते रहे। परन्तु नगर निगम अधिकारियो के द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही जारी रखी गई