” HS NEWS ” ATUL AGARWAL ,HALDWANI | राज्य में जहां एक और वर्तमान सरकार एवं उत्तराखण्ड पुलिस प्रदेश में नशे एवम अवैध कार्यो में संग्लिप्त मफ़िआओ पर लगाम कसती नज़र आ रही है वही दूसरी ओर प्रदेश में तस्कर बेखौक तस्करी को दे रहे है अंजाम आखिर सरक्षण ?




> विश्वनीय सूत्रों से जानकारी के मुताबिक देर रात चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर ’सुयालबाडी के निकट ढुकाने तिराहे के पास रामगढ़- मुक्तेश्वर’ की ओर से आ रही ’पिकअप संख्या यूके 04 सीए 1866’ को रोककर चैक किया। इस दौरान उसमें 120 टिन अवैध लीसा’ बरामद कर हुआ।
वही बात की जाये तो पहाड़ों में लीसा तस्करी का खेल जारी है। अब नैनीताल पुलिस ने एक लीसा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी चालक ने अपना नाम हरेंद्र सिंह पुत्र भीम सिंह निवासी पमराडी, मुक्तेश्वर बताया। जिसके बाद पुलिस ने वाहन को सीज कर चालक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने वाहन को सीजकर उसमें से 120 टिन लीसा बरामद किया। कोतवाली भवाली में चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595