आपदा के मद्दे नज़र जनताहित में सिटी मजिस्ट्रेट के आग्रह पर ताले खोले आंदोलन रहेगा जारी – अध्यक्ष योगेश तिवारी
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
जनता जनार्दन की आवाज – halateshahar.in – हिंदी न्यूज़ देखे \ पढ़ें विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | हल्द्वानी के पीडब्ल्यूडी के प्रांगण में ठेकेदारों का धरना कई दिनों से है | जारी वक्ताओं ने कहा कि ठेकेदारों की रॉयल्टी में अवैध खनन नियमावली 2005 जब तक नहीं हटाई जाती है तब तक ठेकेदारों का विरोध प्रदर्शन रहेगा जारी ठेकेदारों के द्वारा सभी निर्माण कार्य रोक दिए गए हैं ,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/08/IMG_20220801_121209.jpg)
आंदोलन को तेज़ करने को लेकर आज लोक निर्माण विभाग तिकोनिया में ताला बंदी की गई , कांट्रैक्टर वेलफेयर सोसाइटी हल्द्वानी के द्वारा बताया गया कि हमारा एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश के मुखिया से मिलने देहरादून गया था , परन्तु प्रदेश के मुखिया ने हमारी मांगो एवं ठेकदारों की समस्याओं के प्रति कोई भी ठोस नहीं लिया गया , मज़बूरन हमको आज लोक निर्माण विभाग तिकोनिया में ताला बंदी करने के लिए वाध्य होना पड़ा , धरने स्थल पर पहुंची सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ठेकेदारों की समस्याओं को सुना , एवं सभी ठेकेदारों से आग्रह किया कि इस वक़्त पहाड़ो में आपदा आई हुई है , ये कार्यालय आपका ही है ताला बंदी से आपदाग्रस्त छेत्रो में कार्य वाधित होगा , पहाड़ो में अपने ही लोग रहते है , कार्य न होने से हमारे लोग ही प्रभावित होने जनहित के लिए कार्यालय के ताले खोल दे सिटी मजिस्ट्रेट के बात का सम्मान रखते हुए ठेकेदारों के द्वारा कार्यालय से खोले गए ताले परन्तु अभी हमारा आंदोलन समाप्त नहीं हुआ ये जानकारी अध्यक्ष योगेश तिवारी के द्वारा दी गई |
अब देखना है कि कांट्रैक्टर वेलफेयर सोसाइटी हल्द्वानी एवं प्रदेश सरकार के मुखिया ठकेदारो की समस्या का करेंगे रॉयल्टी में मिलेगी राहत
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595