जनता जनार्दन की आवाज – halateshahar.in – हिंदी न्यूज़ देखे \ पढ़ें विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
आज हल्द्वानी के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में कांट्रैक्टर वेलफेयर सोसाइटी के ठेकेदारों ने वर्तमान सरकार के द्वारा रॉयल्टी की दरों में 5 गुना वृद्धि किये जाने के विरोध में ठेकेदारों की एक अहम बैठक की गई |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/07/WhatsApp-Image-2022-07-27-at-9.52.14-AM.jpeg)
बैठक के पश्चात एक ज्ञापन जिला अधिकारी नैनीताल को सौंपा गया जिसमें ठेकेदारों की समस्याओं से अवगत कराया गया है ,बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि जब तक सरकार द्वारा रॉयल्टी को पूर्व की भांति नहीं किया जाता है ,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/07/WhatsApp-Image-2022-07-27-at-9.52.14-AM-1.jpeg)
तब तक ठेकेदार एकजुट होकर सभी कार्यों का करेंगे बहिष्कार एवं चलते हुए कार्यों को यथास्थिति रोक दिया जाएगा ,वही बैठक में यह निर्णय भी लिया गया है कि 28 जुलाई 2022 से प्रातः 10:30 बजे पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस हल्द्वानी के प्रांगण में ठेकेदार अपनी मांगे पूरी ना होने तक धरना प्रदर्शन करेंगे एवं ठेकेदारों को विभागीय कार्यालय में घुसने तक पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है , ठेकेदारों ने विभागीय अधिकारियों से भी सहयोग की अपील की है
बैठक में अध्यक्ष योगेश तिवारी – प्रवक्ता हरीश आर्य -कुमाऊं अध्यक्ष राजेंद्र नेगी -कैलाश शाह -जगदीश भट्ट -घनश्याम तिवारी -आनंद पडियार – मदन तिवारी- रवि मेहरा -उमेश जोशी -नीरज प्रजापति -भवान विष्ट -किशोर मेहरा -उमेश पनेरु -शुएब सिद्द्की -शुभम नौला – विपिन बिष्ट – भगवत नौला -दया किशन जोशी – सहित दर्जनों ठेकेदार उपस्थित रहे
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595