ऊहा राम लक्ष्मणिही निहारी बोले वचन मनुज अनुहारी।अर्धराति गई कपि नहीं आवा, राम उठाए अनुज उर लावा।।

ऊहा राम लक्ष्मणिही निहारी बोले वचन मनुज अनुहारी।अर्धराति गई कपि नहीं आवा, राम उठाए अनुज उर लावा।।
ख़बर शेयर करें -
  • HS NEWS * ATUL AGARWAL – HALDWANI * | हल्द्वानी आज रामलीला संचालन के बारहवें दिन श्री रामलीला मैदान मे सेतु लक्ष्मण शक्ति, संजीवनी बूटी लाना, लक्ष्मण जागृति, कुंभकरण वध का मंचन किया गया तथा रात्रि लीला में सीता खोज, बिभिषण शरणागति का मंचन हुआ।

  • व्यास पुष्कर दत्त शास्त्री कहते हैं कि रामा दल के सेतुबंध से होते हुए लंका तट पर पहुंचने के बाद राक्षसों से घोर संग्राम होता है और मेघनाथ द्वारा अमोघ शक्ति का उपयोग लक्ष्मण जी पर किया जाता है जिससे लक्ष्मण जी मूर्छित हो जाते है, रामादल में शोक छा जाता है, विभीषण जी कहते हैं की लक्ष्मण जी को केवल सुषेण वैद्य ही सही कर सकते हैं,
यह भी पढ़ें 👉  एस.एस.पी. नैनीताल ने स्वयं संभाली भारी बारिश के चलते आपदाग्रस्त क्षेत्रों की कमान जनपद के समस्त आपदा प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण जारी
  • हनुमान जी लंका से सुषेण वैद्य को के कर आते हैं। सुषेण वैद्य कहते हैं कि अगर प्रातः होने से पहले संजीवनी बूटी मिल जाए तो लक्ष्मण का इलाज संभव है और बूटी द्रोणागिरी पर्वत पर मिलेगी। रामादल में शोक छा जाता है की अब तो कोई आस नही बची तब हनुमान जी को उनके बल की याद दिलाई जाती है और भगवान श्री राम द्वारा बूटी लाने के लिए कहा जाता है और हनुमान जी आज्ञा पा कर द्रोणागिरी पर्वत को चल देते हैं, जब हनुमान जी संजीवनी ले कर प्रातः से पहले रामादल पहुंच जाते हैं और लक्ष्मण जी का इलाज वैद्य जी द्वारा किया जाता है जिससे अमोघ शक्ति का असर समाप्त हो जाता है, और लक्ष्मण जागृति हो जाती है। रावण द्वारा कुंभकरण को जगाने के प्रयास किए जाते हैं जो भगवान शिव के वरदान के कारण छः महीने सोता है और छह महीने जागता है, जागने के बाद रावण द्वारा द्वारा पूरा वृतांत उसे बताता जाता है फिर कुंभकरण युद्ध के लिए तैयार होता है इसके पश्चात लक्ष्मण जी द्वारा घोर युद्ध में कुंभकरण का वध किया जाता है।
यह भी पढ़ें 👉  2022 विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को दूसरा बड़ा झटका-क्या कहा निर्मला आर्या ने

24 घंटे में आग पर काबू नही पाया तो सम्बन्धित क्षेत्र के डीएफओ एवं रेंज अधिकारी की जिम्मेदारी तय- धामी

24 घंटे में आग पर काबू नही पाया तो सम्बन्धित क्षेत्र के डीएफओ एवं रेंज अधिकारी की जिम्मेदारी तय- धामी

जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | --मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीडियों क्रांफ्रेसिंग के माध्यम से कुमाऊं मण्डल...