उत्तराखंड के बच्चों ने स्विमिंग चैंपियनशिप जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया. VIDEO

उत्तराखंड के बच्चों ने स्विमिंग चैंपियनशिप जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया. VIDEO
ख़बर शेयर करें -
  • HS NEWS * ATUL AGARWAL – HALDWANI * | हल्द्वानी एमजी वर्ल्ड विजन के तत्वावधान में आयोजित सीबीएसई की जोनल स्विमिंग चैंपियनशिप में उत्तराखंड के बच्चों ने चैंपियनशिप जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। यह बच्चे अब राष्ट्रीय स्तर पर सोनीपत हरियाणा में खेलेंगे।


  • चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम मुजफ्फरनगर में 18 से 21 अक्टूबर तक चल रही चार दिवसीय जोनल स्तरीय स्विमिंग प्रतियोगिता में हल्द्वानी डीपीएस स्कूल के छात्र शिवम धपोला ने अंडर-14 स्विमिंग प्रतियोगिता में दो गोल्ड व दो सिल्वर जीते हैं। वहीं अंडर-14 स्विमिंग प्रतियोगिता में सेंट थेरेसा पब्लिक स्कूल काठगोदाम की छात्र श्रद्धा जोशी ने एक गोल्ड और एक ब्रास जीता है।
यह भी पढ़ें 👉  हर ग्रामीण क्षेत्रों में लगेंगे कोविड टेस्ट कैंप डीएम धीराज सिंह गर्बयाल ने किया आदेश ज़ारी
  • वहीं सेंट थेरेसा पब्लिक स्कूल काठगोदाम के ही अंडर-11 स्विमिंग प्रतियोगिता में रूद्र जोशी ने दो सिल्वर व एक ब्रास जीता है। यह तीनों बच्चे अब 7 नवंबर से 10 नवंबर तक नेशनल स्विमिंग प्रतियोगिता में सोनीपत हरियाणा में प्रतिभाग करेंगे। उत्तराखंड के बच्चों की कामयाबी पर केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट, नगर निगम मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला -लालकुआं क्षेत्र के विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट, ग्राम पंचायत किशनपुर सकुलिया के प्रधान विपिन जोशी, ग्राम प्रधान सीमा पाठक के अलावा विद्यालयों के कोच एवं प्रधानाचार्य ने प्रतिभावान बच्चों को शुभकामनाएं दी हैं।
जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जिया उड़ाई रात के अँधेरे में रोड तोड़ पाइप लाइन बिछाई ज़िम्मेदार ? VIDEO —

जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जिया उड़ाई रात के अँधेरे में रोड तोड़ पाइप लाइन बिछाई ज़िम्मेदार ? VIDEO —

विभाग के अधिकारियो की मिलीभगत \ अनदेखा रातो को रोडो को खोदने वाले आखिर ? जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल...