हर ग्रामीण क्षेत्रों में लगेंगे कोविड टेस्ट कैंप डीएम धीराज सिंह गर्बयाल ने किया आदेश ज़ारी

हर ग्रामीण क्षेत्रों में लगेंगे कोविड टेस्ट कैंप डीएम धीराज सिंह गर्बयाल ने किया आदेश ज़ारी
ख़बर शेयर करें -

हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोविड-19 संक्रमण के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड टेस्ट कैम्प लगाये जा रहे है। उन्होेने बताया कि सैम्पलिंग शिविर में सम्बन्धित क्षेत्र के ग्राम विकास अधिकारी व पटवारी अनिवार्य रूप से मौजूद रहेगे। उन्होने बताया कि विकास खण्ड धारी में 20 मई को प्रा.वि.अम्दो व वन पंचायत भवन चैरलेख में कोविड जांच की जायेगी। इसी तरह 21 मई को जनमिलन केन्द्र धानाचूली, रा.इ.क. बबियाड, 22 मई को सामुदायिक भवन जलना नीलपहाडी, 24 मई को प्रा.वि.परवड़ा व रा.उ.मा.वि.दुदली, 25 मई को जूनियर हाई स्कूल गुनीगांव, रा.प्रा.वि. चैसाली, 27 मई को सलियाकोट तल्ला, प्रा.वि. गुनियालेख, 28 मई को जू.हा. हरीनगर अक्सोडा, सिलालेख, 29 मई को लेटीबुॅगा, प्रा.स्वा.केन्द्र पदमपुरी तथा 31 मई को प्रा.वि.पनयाली व पंचायत घर सुन्दरखाल में कोविड जांच शिविर लगाये जायेगे।

यह भी पढ़ें 👉  ऐतिहासिक ईजा बैंणी महोत्सव के अवसर पर धामी दे गए नैनीताल व राज्य को करोडो सौगात>VIDEO

गर्ब्याल ने बताया कि विकास खण्ड ओखलकाण्डा में 20 मई को ग्रामसभा कालाआगर, क्वैराला, भीडापानी, हरीनगर, 21 मई को ग्रामसभा गडगडी तल्ली मल्ली, नाई चकलाड, 22 मई को झडगांव तल्ला मल्ला , सिरायल, कचलाकोट, सेमलकन्या, 23 मई खनस्यू, हैडाखान, ईजर, कोटली, देवली, भनपोखरा, 24 मई को करायल, टकुरा, जमराडी, कटना, बेडचूला, सूनी, 25 मई को थलाडी, रैकुना, स्योनारी, अधौड़ा, डूंगरी , 26 मई को स्मोल गांव, तुषराड़, पैटना, पश्या, कोडार, पतलेट, 27 मई को ल्वाड, डोबा, गोनियारो, डालकन्या, कुण्डल तथा 26 मई को सुवाकोट, पोखरी, मिडार व अमजड ग्रामसभा में कोविड जांच शिविर लगाये जायेगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी विधानसभा में आम आदमी पार्टी की 43 सदस्यीय कार्यकारिणी गठित
जाम से निपटने एवम अतिक्रमण पर जिलाधिकारी के सख्त निर्देश,,,,,

जाम से निपटने एवम अतिक्रमण पर जिलाधिकारी के सख्त निर्देश,,,,,

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | ,,,,,, आगामी पर्यटन सीजन की व्यवस्थाओं के दृष्टिगत जिलाधिकारी वंदना ने नैनीताल भवाली क्षेत्र का...