दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल आर.टी.ओ. रोड हल्द्वानी में 17 वीं उत्तराखंड राज्य शतरंज प्रतियोगिता का शुभारम्भ , 150 खिलाड़ी चलेंगे चाल

दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल आर.टी.ओ. रोड हल्द्वानी में 17 वीं उत्तराखंड राज्य शतरंज प्रतियोगिता का शुभारम्भ , 150 खिलाड़ी चलेंगे चाल
ख़बर शेयर करें -

” HS NEWS ” ATUL AGARWAL ,HALDWANI | आज दिनांक 29 जुलाई, 2023 को दीक्षान्त इन्टरनेशनल स्कूल आर. टी. ओ. रोड में दो दिवसीय 17 वीं उत्तराखंड राज्य शतरंज प्रतियोगिता अंडर 11 ओपन और सीनियर ओपन कैटेगरी प्रतियोगिता, देवभूमि चैस एसोसिएशन के तत्वाधान में शुभारम्भ हो गई।

जहां प्रदेशभर से आए लगभग 150 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रतियोगिता के आयोजक समिति के अध्यक्ष श्री समित टिक्कू ने प्रतिभागियों को शतरंज के चौसठ खानों और मोहरों के बारे में बताया एवं उनका उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप ही प्रतिभागियों में से आने वाले समय में शतरंज की राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में उत्तराखंड का नाम रोशन करेंगे।
आज खेले गए मैचों में अंडर 11 बालिका वर्ग में चितराक्षी आर्या ने अद्विका साहू को हराकर 2 अंक, कृतिका खाती ने आरुषि को हराकर 2 अंक प्राप्त किए।

यह भी पढ़ें 👉  साइकिल को तिरंगे से साफ करने वाला साइकिल स्टोर मालिक हिरासत में


अंडर 11 बालक वर्ग में अभिमन्यु सिंथल ने अनजन त्रिपाठी को हराकर 3 अंक अर्जित किए। दिव्यांश मटियाली ने समयक बिष्ट को हराकर 3 अंक अर्जित किए। वहीं सीनियर ओपन कैटेगरी में सार्थक रावत ने राकेश खुगसाल को हराकर 2 अंक अर्जित किए, शेराली पटनायक ने अरनव सिंह को हराकर 2 अंक अर्जित किए। प्रत्युष फुलारा ने सूर्यांश कुगसाल को हराकर दो अंक अर्जित किए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड का सबसे बड़ा नटवरलाल करोड़ों रुपए की ठगी करने वाला शातिर जालसाज पुलिस के शिकंजे में


कार्यक्रम में श्री संजीव चौधरी महासचिव उत्तराखण्ड शतरंज संघ व कोषाध्यक्ष डॉ सीमा सिंह, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रूपक पांडे उप प्रधानाचार्या अंजू शर्मा, चीफ आर्बिटर श्री मृतियुंजय सिंह, आर्बिटर श्री राजेंद्र सिंह राणा, पवन सिंह, किशन तिवारी, नीरज शाह सहित अन्य उपस्थित रहे।