- HS NEWS * ATUL AGARWAL -HALDWANI * | – विश्वनीय सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर जिला उधम सिंह नगर के शहर रुद्रपुर से मिल रही है जानकारी के मुताबिक प्रगति विहार, पुरानी आइटीआई बरेली रोड तल्ली हल्द्वानी निवासी व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि 13 अगस्त को वह अपनी कार से घर आ रहा था. उधम सिंह नगर एसटीएफ में तनात दरोगा अपने ससुराल आया था अपनी बुलेट मोटरसाइकिल उसके घर के गेट के आगे खड़ी कर रखी थी. जिस कारण वह कार घर में नहीं ले जा सका कई बार आवाज देने पर कोई बाहर नहीं आया तो वह खुद ही बुलेट हटाने का प्रयास करने लगा इस पर दारोगा बाहर आया और गालीगलौज करने लगा कुछ देर बाद धक्का मुक्की व जान से मारने की धमकी देकर बोला कि वह पुलिस विभाग में दारोगा है और अपनी वर्दी रौब झड़ते हुए चरस व स्मैक के झूठे केस में फंसाकर अंदर कर देगा और भविष्य में नौकरी करने लायक नहीं छोडेगा.आरोप है इसके बाद दारोगा जबरदस्ती उसके घर के अंदर घुसा व जान से मारने की धमकी दी जिससे परिवार वाले दहशत में आ गए. –
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/08/HALDWANI-1.jpg)
जिसके बाद कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक मामला सामने आया है जहां स्पेशल टास्क फोर्स
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/08/1600x960_1863125--1024x614.jpg)
(एसटीएफ) रुद्रपुर में तैनात दारोगा अपने ससुराल पहुंचे कोई धमकाने और चार सहित कई अन्य मामले में फंसा कर जेल भेजने की धमकी दी है यही नहीं दरोगा ने दबंग दिखाते हुए मारपीट मारपीट की है पीड़ित परिवार ने पूरे मामले में हल्द्वानी कोतवाली में मामला दर्ज कराया है.
- जानकारी के मुताबिक पीड़ित के तहरीर पर पुलिस ने दरोगा समेत दो लोगों पर कुचेष्ठा, चोट पहुंचाने, धमकी व मारपीट की धारा में केस दर्ज किया है. आरोप है कि दारोगा ने मारपीट के बाद चरस व स्मैक तस्करी में फंसाने और नौकरी करने लायक नहीं छोड़ने की धमकी दी है – यही नहीं विगत 14 अगस्त को दरोगा के ससुराल वाले भी कुल्हाड़ी लेकर आये और मारने की कोशिश की बाद में गेट को क्षतिग्रस्त किया वारदात पड़ोसी के सीसीटीवी में कैद है
उसे आशंका है कि डीवीआर से छेड़छाड़ हो सकती है युवक ने दारोगा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. वरिष्ठ उपनिरीक्षक विजय मेहता ने बताया कि पीड़ित के तहरीर पर दरोगा सहित दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
- बताया जा रहा है कि दरोगा का ससुराल और पीड़ित पक्ष एक एक ही परिवार से ताल्लुक रखता है और दोनों का घर आसपास है.
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595