उन्नत नवजात पुनर्जीवन कार्यशाला का दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया गया> VIDEO

उन्नत नवजात पुनर्जीवन कार्यशाला का दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया गया> VIDEO
ख़बर शेयर करें -
  • HS NEWS * ATUL AGARWAL -HALDWANI * | राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में उन्नत नवजात पुनर्जीवन कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टर जी एस टिटियाल , डॉक्टर श्रीतु रखोलिया ,डॉक्टर श्वेता काशीपुर ,डॉक्टर पूजा अग्रवाल ,डॉक्टर प्रणय डॉक्टर ,अजय पांडे द्वारा कार्यशाला में जानकारी दी गई
  • कि मां के पेट में बच्चा मां से नाल द्वारा जुड़ा रहता है मां के पेट में बच्चों को ऑक्सीजन एवं अन्य खाद्य पदार्थ पहले टलेसेन्टा द्वारा दिए जाते हैं जब बच्चा गर्भाशय से बाहर दूसरे वातावरण में आता है तो पहले मिनट में बच्चों को सांस लेना अति आवश्यक है पहले ही मिनट में सांस न लेने पर बच्चों के मस्तिष्क में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है
यह भी पढ़ें 👉  जी वी परिवार दीपावली पर्व पर ऑन लाइन से सस्ते इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद ऑफर के साथ…देखे VIDEO

  • जिससे बच्चे का मानसिक एवं हृदय डैमेज हो जाता है एवं बच्चा गंभीर हो जाता है पहले ही मिनट में बच्चे का रोना सांस देना अति आवश्यक है गर्भावस्था में दौरान नार्भजल का कम होना ज्यादा होना एवं गर्भवती महिलाओं के अत्यधिक रक्तचाप होने पर नवजात शिशु को सांस लेने में कठिनाई आ सकती है ऐसे नवजात शिशुओं को उन्नत नवजात तकनीकी द्वारा बचाया जा सकता है
यह भी पढ़ें 👉  भारतीय मानवाधिकार परिवार की महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने एसएसपी पंकज भट्ट से की मुलाकात

कार्यशाला में उत्तराखंड राज्य के बाल रोग विशेषज्ञ भाग लिया कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर डॉक्टर श्रीतु रखोलिया प्रोफेसर विभाग अध्यक्ष बाल रोगी विभाग , मास्टर ट्रेनर डॉक्टर अव्या गुप्ता जॉली ग्रांट मेडिकल कॉलेज देहरादून , डॉक्टर विशाल कौशिक देहरादून डॉक्टर राकेश कुमार देहरादून एवं डॉक्टर साक्षी द्वारा ट्रेनिंग दी गई