सफलता की सीढ़ियाँ कोई भी चढ़ सकता हैं ।होना चाहिए दूर दृष्टि और जज़्बा।आगे बढ़ने में बहुत लोग सक्षम होते हैं,यह नहीं कि कोई अंबानी या सिर्फ़ “कोई खास व्यक्ति ही कर सकता हैं” यह कहना हैं जी वी परिवार के प्रबंध निर्देशक और इलेक्ट्रॉनिक्स के उत्पादो के अग्रणी व्यवसायी विम्मल सेठी का।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/WhatsApp-Image-2022-10-19-at-08.25.47-3.jpeg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | जानकारी के मुताबिक प्रेमचंद्र अग्रवाल के भाई के घर में बदमाशों द्वारा डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें बदमाशों ने प्रेमचंद अग्रवाल के भाई शीशपाल अग्रवाल की पत्नी और उनकी दोनों नौकरानियों को हथियार के बल पर बंधक बनाया और एक करोड़ से अधिक की डकैती को अंजाम दिया था। उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के भाई के घर में दिनदहाड़े डकैती के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस पूरे मामले में मुजफ्फरनगर के रहने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से पांच लाख रुपए से अधिक की नकदी और डकैती में इस्तेमाल किए गए वाहन और हथियार को भी बरामद किया है।
जिसके बाद क्षेत्र की में सनसनी फैल गई थी, लॉ एंड आर्डर को लेकर पुलिस सवालों के घेरे में थी, ऐसे में पुलिस ने इस पूरे मामले एसएससी दिलीप सिंह कुंवर के निर्देश के बाद एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने पुलिस टीमों की मोनिटिंग करने के साथ ही खुद टीम के साथ रहकर उनको लीड किया, सीएम पुष्कर सिंह धामी, डीजीपी अशोक कुमार समेत पुलिस के आला अधिकारियों ने एसपी देहात कमलेश उपाध्याय की पीठ थपथपाई है। गोपनीय सूत्रों के पता चला कि महबूब ठेकेदार जिसने दो वर्ष पहले शीशपाल अग्रवाल के घर में कारपेंटर का काम किया था, वह घटना के बाद से लापता था, उसका फोन भी बंद आ रहा था, इस आधार पर पुलिस ने ठेकेदार की भूमिका को संदिग्ध मानते हुए महबूब की तलाशी शुरू कर दी, लेकिन महबूब किसी रिश्तेदारी और अपने किसी भी परिचित के घर नहीं मिला, टीम लगातार महबूब को पकड़ने के लिए दबिश दे रही थी, इसी बीच मुजफ्फरनगर का रहने वाला महबूब पूरी घटना का मास्टरमाइंड पाया गया, पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर ठेकेदार और उसके तीन अन्य साथियों को स्विफ्ट डिजायर कार के साथ गिरफ्तार कर लिया, पकड़े गए तीन अन्य आरोपी मुनव्वर, समीम और तहसीम के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है, इस मामले में अभी पांच अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं, जिनको पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है, वह इस पूरे मामले का खुलासा करने पर डीजीपी अशोक कुमार की तरफ से एक लाख रुपए और डीआइजी गढ़वाल की तरफ से पचास हजार रुपए का इनाम दिया गया है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595