Ad

ऑनलाइन से कंपटीशन करने के लिए खर्चों को कम करना था जरूरी-विमल सेठी

ऑनलाइन से कंपटीशन करने के लिए खर्चों को कम करना था जरूरी-विमल सेठी
ख़बर शेयर करें -

सफलता की सीढ़ियाँ कोई भी चढ़ सकता हैं ।होना चाहिए दूर दृष्टि और जज़्बा।आगे बढ़ने में बहुत लोग सक्षम होते हैं,यह नहीं कि कोई अंबानी या सिर्फ़ “कोई खास व्यक्ति ही कर सकता हैं” यह कहना हैं जी वी परिवार के प्रबंध निर्देशक और इलेक्ट्रॉनिक्स के उत्पादो के अग्रणी व्यवसायी विम्मल सेठी का।

यह भी पढ़ें 👉  पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति की मदद करना मेरा मकसद : शंकर

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | जीवी परिवार के मुखिया विमल सेठी ने बताया कि उन्होंने 3 साल पहले इन्होंने 9 शोरूम (2रुद्रपुर,1 बाजपुर,1 काशीपुर और पांच हल्द्वानी में बंद किए थे अब वह केवल रेलवे बाजार मैं करण होटल के सामने एक ही शोरूम चला रहे हैं,
बंद करने का कारण पूछने पर उन्होंने बताया कि ऑनलाइन से कंपटीशन करने के लिए खर्चों को कम करना जरूरी था, बड़े-बड़े शोरूम के किराए व खर्चे क्रम प्रॉफिट में नहीं निकाले जा सकते थे, इसलिए यह बताते हैं कि रेलवे बाजार वाला शोरूम इन का अपना है तो इसके लिए इनके खर्चा और के मुकाबले ना के बराबर हैं, इसलिए यह अपने शोरूम में ऑनलाइन से सस्ते प्राइस में दे पा रहे हैं,

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत मे जवानो को ले जा रही ITBP की बस दुर्घटनाग्रस्त सभी जवान सुरक्षित

यह लगभग सभी बड़ी कंपनियों जैसे ,एलजी ,सैमसंग ,सोनी व्हर्लपूल, पैनासोनिक ,ओनिडा वोल्टास ,डेक्कन, हिताची ,हायर वगैरह के माल बेच रहे हैं ,और इसके अलावा पूरे कुमाऊं में डिस्ट्रीब्यूशन भी करते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्गा अष्टमी के मौके पर गौलापार नैब स्कूल में कन्या पूजन कर बच्चों को उपहार दिये।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्गा अष्टमी के मौके पर गौलापार नैब स्कूल में कन्या पूजन कर बच्चों को उपहार दिये।

संवाददाता अतुल अग्रवाल > हालात-ए-शहर < हल्द्वानी | नेशनल एसोसिएसन फार द ब्लाइन्ड (नैब) स्कूल मंे बच्चों को नवरात्र की बधाई देते हुये मुख्यमंत्री श्री...