पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों काे दबोचा
दिल्ली पुलिस के सिपाही सहित अंतर्राज्यीय गिरोह के चार अभियुक्तों को टिहरी पुलिस द्वारा चारधाम यात्रा मार्गों पर बडी संख्या में जाली नोट के साथ किया गिरफ्तार
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देशन में चारधाम यात्रा के दृष्टिगत जनपद में लगातार सघन चैकिंग की जा रही है, इसी क्रम में 4मई को करीब7.00 बजे सांय को थाना देवप्रयाग को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग जाली नोट देकर खरीदारी कर रहे हैं। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये प्रभारी निरीक्षक देवप्रयाग द्वारा उच्चाधिकारीयों के निर्देशानुसार वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना देवप्रयाग के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया तथा थाना देवप्रयाग क्षेत्रांतर्गत सघन चैकिंग कराई गई, चैकिंग के दौरान तहसील चौक देवप्रयाग में कुछ व्यक्तियों द्वारा पुलिस की चैकिंग को देखते हुये अपना वाहन तेजी से निकालने की कोशिश की जिस पर पुलिस द्वारा उक्त वाहन (HR 10AC-9147 WAGON R) को जबरन रोककर वाहन में बैठे 04 व्यक्तियों एवं वाहन की तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से 200 रुपये के 04 जाली नोट बरामद हुये जिसपर उक्त 04 व्यक्तियों की तत्काल गिरफ्तारी कर उनके विरुद्ध थाना देवप्रयाग पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह गुड़गांव हरियाणा में जाली नोटों को प्रिंट करते है तथा अलग-अलग शहरों में जाकर दुकानदारों से छोटी छोटी चीजें लेकर नोटों को असली के रूप में चलाते हैं।उन्हें यह पता चला कि चारधाम यात्रा चलने वाली है जिसमें भारी संख्या में यात्री आते है अतः वह लोग रुद्रप्रयाग तक गये थे जहां से उन्होंने वापसी के दौरान कई जगह नकली नोट चलाये थे अब उनकी योजना जाली नोटों की बडी खेप लेकर उसको यहां चारधाम यात्रा मार्गों पर चलाने की थी,पूछताछ में यह भी प्रकाश मे आया कि एक अभियुक्त सचिन दिल्ली पुलिस मे आरक्षी के पद पर नियुक्त है। पुलिस द्वारा अभियुक्त गणों से विभिन्न स्थानों पर दिये गये जाली नोटों के सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है ।
अभियुक्तों के नाम,पता-
सचिन (35) पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम छपरा थाना राय जिला सोनीपत हरियाणा, हितेश (22) पुत्र ओमप्रकाश निवासी बीपीओ थाना कुंड जिला रेवाड़ी हरियाणा, दीपक कुमार(35) पुत्र जगदीश सिंह निवासी ग्राम छपरा बहादुरपुर थाना कुंडली जिला सोनीपत हरियाणा एवं मोहित(29) पुत्र रविंद्र कुमार निवासी बीपीओ थाना कुंड जिला रेवाड़ी हरियाणा।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना देवप्रयाग देवराज शर्मा, वरिष्ठ उप निरीक्षक अनिरुद्ध मैथानी, कांस्टेबल राजकुमार एवं रविंद्र चौहान शामिल थे।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595