संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
सरकार के द्वारा पीने के पानी को लेकर प्रतिवर्ष करोडो रुपया विज्ञापन पर खर्चकर स्लोगन चलाए जाते हैं
जल ही जीवन है
जल संचय जीवन संचय
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/03/WhatsApp-Image-2022-03-25-at-22.30.49-7.jpeg)
लेकिन वहीं दूसरी ओर जल संस्थान हल्द्वानी के कारनामे देखने को मिले तिकोनिया चौराहे के निकट जल संस्थान विभाग के द्वारा शहर की जनता के लिये पीने के पानी का भंडारण करने हेतु टैंक बनाया गया है | इसी वाटर टैंक से शहर की जनता के लिए पीने का पानी मुहैया कराया जाता है ,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/03/WhatsApp-Image-2022-03-25-at-22.30.49-2.jpeg)
हमारे द्वारा कल इस स्थान का निरीक्षण किया गया ,निरीक्षण के दौरान देखा गया है ,कि ओवरहेड टैंक का ढक्कन खुला पाया गया वहीं दूसरी ओर टैंक में अत्यधिक गंदगी देखने को मिली सबसे महत्वपूर्ण सवाल यह है कि इसी वाटर टैंक से शहर की जनता को पीने के पानी की सप्लाई की जाती है यदि ढक्कन खुला होने के कारण कोई हादसा होता है ,या कोई अराजक तत्व इस वाटर टैंक में कोई वस्तु या पदार्थ डाल दे और वही दूषित पानी शहर की जनता के घरों तक पहुँचने से कोई हादसा होने पर जिम्मेदार कौन ( जल संस्थान या संबंधित विभाग ) आखिर इतनी बड़ी लापरवाही क्यों
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/03/WhatsApp-Image-2022-03-25-at-22.30.49-6.jpeg)
टैंक समीप पीने के पानी की लाइन में वाल लगाया गया है इस वाल से काफी लंबे समय से पानी का रिसाव जारी है जिसके कारण टैंक के पास अत्याधिक दूषित पानी एकत्रित हो गया
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/03/WhatsApp-Image-2022-03-25-at-22.30.48-1.jpeg)
वहीं दूसरी ओर इसी स्थान पर हाईटेंशन लाइन का ट्रांसफार्मर लगा है जिसके समीप जलपान गृह का खोखा भी बनाया गया है ,शाम को अक्सर देखा जाता है कि इसी जलपान गृह के निकट लोग मदिरापान का सेवन भी करते हैं ,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/03/WhatsApp-Image-2022-03-25-at-22.30.49.jpeg)
सवाल यही पैदा होता है यदि विधुत ट्रांसफार्मर से कोई भी बड़ा हादसा होता है , इसका जिम्मेदार कौन जबकि इसी स्थान से सटे उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन का कार्यालय है कार्यालय के निकट जल संस्थान का कार्यालय है उसके बावजूद दोनों विभागों के उच्च अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/03/WhatsApp-Image-2022-03-25-at-22.30.49-5.jpeg)
यदि भविष्य में कोई भी हादसा होता है जिम्मेदार कौन उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन या जल संस्थान हल्द्वानी
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/03/WhatsApp-Image-2022-03-25-at-22.30.49-1.jpeg)
टैंक समीप पीने के पानी की लाइन में वाल लगाया गया है इस वाल से काफी लंबे समय से पानी का रिसाव जारी है जिसके कारण टैंक के पास अत्याधिक दूषित पानी एकत्रित हो गया
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595