अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/02/WhatsApp-Image-2022-02-09-at-07.58.35.jpeg)
कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने आज भारी बारिस के बीच बाजार क्षेत्र अंतर्गत सब्जी मंडी, नया बाजार, मीरा मार्ग, साहूकार लाइन, होलिका ग्राउंड, सिंधी चौराहा, मंगलपडाव, कालाढुंगी चौराहा के साथ-साथ वार्ड 28 अंतर्गत FTI तथा वार्ड 18 अंतर्गत मुनगली गार्डन, भोलानाथ बगीचा , रमन मार्केट, रिफ्यूजी क्वार्टर आदि क्षेत्रों में व्यापक जनसंपर्क किया।
बारिस और ठंड के बावजूद कांग्रेस प्रत्याशी श्री सुमित हृदयेश को जनसंपर्क के दौरान मिले अपार जनसमर्थन ने यह दर्शा दिया कि जनता के मन में स्व. इंदिरा हृदयेश जी की यादें अमिट है और कांग्रेस प्रत्याशी श्री सुमित हृदयेश मे वे इंदिरा हृदयेश का अक्स देखते है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/02/WhatsApp-Image-2022-02-09-at-07.58.33.jpeg)
जनसंपर्क के दौरान मिले अपार जनसमर्थन और आशीर्वाद से भावुक हो सुमित हृदयेश ने कहा कि वे हमेशा हल्द्वानी की सेवा में एक जनसेवक के रूप में समर्पित रहकर हल्द्वानी के समग्र विकास के लिए सभी को साथ लेकर कार्य करेंगे।
अलग अलग क्षेत्रों में जनसंपर्क कार्यक्रम में पार्षद इमरान खान, संजू पाना, कैलाश साह, पंडित मदन मोहन जोशी, कमल मेहरा, जीवन कार्की, नवीन पांडे, अभिषेक मिश्रा, मोहन आर्य, जयकरन, सती जी, जगमोहन बगड़वाल, बब्लू रावत, प्रिया गुप्ता, गोपाल बोरा, सीमा बिष्ट, काजल बोरा, पार्वती देवी, मीना आर्य, कमला, हेमा, काजल राठौर, चम्पा देवी, अपर्णा, इंदु, हंसी नेगी, रिया प्रजापति, तारा आर्य, खुशी नागर, ममता आर्य, दीपक, रीतू, कन्नू परगाई, विपिन सनवाल, किशोर जोशी, गोविन्द बगड़वाल, विशाल भारती आदि ने कांग्रेस प्रत्याशी श्री सुमित हृदयेश का सहयोग किया।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/02/WhatsApp-Image-2022-02-09-at-07.58.34.jpeg)
इसके उपरांत कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव श्री रणदीप सिंह सूरजेवाला जी संग स्वराज आश्रम में कांग्रेस पदाधिकारियो और कार्यकर्ताओं की बैठक में प्रतिभाग किया।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595