संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
हल्द्वानी | तराई से लेकर पहाड़ के जंगलों में इन दिनों लगातार आग लगने का सिलसिला जारी है, देर शाम नैनीताल में बल्दियाखान के पास जंगलों में आग लग गई थी, जोकि विकराल रूप ले रही थी, स्थानीय लोगों की सूचना पर डीएफओ नैनीताल टीआर बीजू लाल अपनी टीम के साथ बल्दियाखान के जंगलों में लगी आग को बुझाने में लग गए। जिससे चार घंटे से अधिक समय के बाद आग पर काबू पाया जा सका, वही लगातार जंगलों में लग रही आग को लेकर डीएम नैनीताल धीराज गर्भयाल ने कहा जंगल में लगने वाली आग को लेकर वन विभाग, फायर और एसडीआरएफ की टीम लगातार सतर्क है।
आग की सूचना पर टीम मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने का काम कर रही है, उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि उनके द्वारा किसी को भी जंगल में आग लगाए जाने की सूचना या कोई संकेत मिलते हैं तो तत्काल वन विभाग, पुलिस या प्रशासन को सूचित करें, आग लगाने वाले के खिलाफ कार्रवाई के साथ ही सूचना देने वाले को इनाम भी दिया जाएगा।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595