डीजी बंशीधर तिवारी द्वारा सोशल मीडिया पॉलिसी सहित पत्रकारों के मुद्दों पर दी जानकारी,,,VIDEO

डीजी बंशीधर तिवारी द्वारा सोशल मीडिया पॉलिसी सहित पत्रकारों के मुद्दों पर दी जानकारी,,,VIDEO
ख़बर शेयर करें -

HSN * ATUL AGARWAL > 9927753077 < HALDWANI *

हल्द्वानी,,,,,,,,,आज नैनीताल रोड स्थित मीडिया सेंटर में सूचना विभाग के महानिदेशक बंशीधर तिवारी पत्रकरो से हुए रूबरू इस मौके पर पत्रकारों ने बहुत सी सुझाव दिए एवं कुछ आपत्तियां भी दर्ज कराई गई

सूचना विभाग को कुछ अधिकारियो के द्वारा चहेते \ फेसबुकिए चंद पत्रकार चला रहे हैं > विश्वनीय सूत्र
सूचना विभाग के अधिकारी अपने चहेते पत्रकारों को अपने वाहनों में साथ बैठाकर कार्यक्रम स्थलों तक कौन से मानकों से गंतव्य तक लेकर जाते है> अहम् सवाल
इलेक्ट्रॉनिक \ डिजिटल चैनल सैटेलाइट नहीं है उनको विभाग पत्रकार नहीं मानता > सूचना विभाग अधिकारी का कथन
शहर में कुछ लोग लाइव या फेसबुक पर न्यूजों को वायरल करते हैं क्या वह पत्रकार की श्रेणी में आते हैं> अतुल अग्रवाल
वर्ष 2024 में 8 फरवरी हादसे में फेसबुक \ लाइव चलाने वालों को किस आधार पर एक बड़ी रकम मुआवजे के तौर पर दी गई> अतुल अग्रवाल
वर्ष 2024 में 8 फरवरी हादसे में कुछ पत्रकारों को जिनके वाहनों के RC \ DL \ इंश्योरेंस यहाँ तक की गाड़ी उनके नाम तक नहीं थी आखिर कौन से मानकों के आधार पर हज़ारो रुपया दिया गया > अतुल अग्रवाल
वर्ष 2024 में 8 फरवरी हादसे में फेसबुक चलाने वालों को किस आधार पर एक बड़ी रकम मुआवजा के तौर पर दी गई> अतुल अग्रवाल

वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव व जनवरी हुए नगर निकाय चुनावो में न्यूज़ कवरेज के लिए कुछ चुनिंदा पत्रकारों को पास जारी किए गए> अतुल अग्रवाल

यह भी पढ़ें 👉  विद्या देवी को क्षेत्र की मातृ शक्ति ने विजयी बनाने का दिया आशीर्वाद

सबसे अहम बात अतुल अग्रवाल > डिजिटल चैनल जो कि ( वर्ष 2004 से ) मिडिया के क्षेत्र में सक्रिय है
जो कि वर्ष > 2019 से > डिजिटल पोर्टल चैनल – हालात-ए-शहर>से न्यूजों को वरियता के आधार पर अपडेट कर रहे है,,,इससे पूर्व भी अनेको संस्थानों में कार्यरत रहे है जिसकी सूचि अतुल अग्रवाल ने आज सूचना विभाग के महानिदेशक बंशीधर तिवारी को सौपी

वर्ष 2021 से उत्तराखण्ड उत्तर प्रदेश न्यूज 24 के प्रदेश मिडिया प्रभारी के पद पर मनोनीत है जिनके द्वारा हल्द्वानी सूचना विभाग में संस्था के द्वारा जारी नियुक्ति पत्र भी सम्मिट किया गया है

उनके द्वारा वर्ष ( 2024 ) में अपने डिजिटल चैनल > हालात-ए-शहर *** का टेंडर सम्मिट किया गया जिसको निरस्त कर दिया गया
परंतु ( वर्ष 2023 में ) हल्द्वानी में एक तथाकथित पत्रकार द्वारा बनाये गए डिजिटल चैनल को ( A ग्रेड ) टेंडर स्वीकृत किया गया ???

अतुल अग्रवाल द्वारा सूचना महानिदेशक के सामने कई बातें रखी गई कि,,,,,,,

फेसबुक लाइव चलाने वालों को वरीयता दी गई परंतु संस्था से कार्यरत मीडिया वालों को पास जारी नहीं किए गए ?
गौलापार स्टेडियम में 38 में नेशनल गेम्स की न्यूज़ कवरेज के लिए भी मीडिया सेंटर द्वारा यही पद्धति अपनाई गई ?
इसको लेकर भी पत्रकारों में रोष व्याप्त दिखाई दिया
वहीं कुछ इलेक्ट्रॉनिक पत्रकारों के द्वारा इस बात को लेकर आपत्ति दर्ज कराई गई है

सबसे अहम मुद्दा> जब किसी मंत्री \ माननीय या उच्च अधिकारी का वर्जन लिया जाता है
फेसबुक लाइव चलाने वाले वर्जन को प्रसारित कर देते हैं जिसके कारण वह न्यूज़ चैनल पर चलने से पूर्व ही वायरल हो जाती है
इसको लेकर भी आपत्ति दर्ज कराई गई

सबसे अहम मुद्दा,,,,,,,,,,,

एक और प्रदेश की धामी सरकार के द्वारा डिजिटल चैनल को लेकर एक बड़ी बात कही गई है की डिजिटल \ पोर्टल चैनल वालों को भी वरीयता दी जाएगी
परंतु वहीं दूसरी ओर हल्द्वानी मीडिया सेंटर अधिकारियो द्वारा उनको पत्रकार की श्रेणी में नहीं रखता- ????
यह आपत्ति दर्ज कराई गई

सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी के द्वारा इन मुद्दों को काफी गंभीरता से लिया गया और इस बात को सरकार के समक्ष रखने की बात भी कही गई
वहीं कुछ पत्रकारों के द्वारा इस बात को के लिए भी आपत्ति दर्ज कराई गई है कि

यह भी पढ़ें 👉  29 तक ज़मरानी परियोजना धरातल पर आगामी 50 वर्षों में सिंचाई पेयजल समस्या का होगा समाधान – सीएम धामी> VIDEO

उत्तर प्रदेश से संचालित हो रहे समाचार पत्रों के जरिए कुछ तथाकथित पत्रकारो को हल्द्वानी मीडिया सेंटर द्वारा से बतौर विज्ञापन एक मोटी धनराशि दी जा रही है
विश्वनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि समाचार पत्रों के जरिए कुछ तथाकथित पत्रकारो द्वारा एक ही व्यक्ति से विज्ञापन बिल बनवाये जाते हैं>सूत्र
इसको लेकर भी पत्रकारों के द्वारा आपत्ति दर्ज कराई गई है
सबसे अहम मुद्दा जो सामने आया सभी पत्रकारों के द्वारा एक स्वर में कहा गया कि
जब डिजिटल चैनल वाले पोर्टल चैनल वाले सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं
तो उनको पत्रकारों की श्रेणी में वरियता क्यों नहीं दी जाती यह मुद्दा सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी के समक्ष रखा गया

इन सभी मुद्दों पर सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने गंभीरता से गहनता से विचार कर बहुत ही सरल स्वभाव में संतोषजनक जवाब दिया गया
एवम विचार करने के लिए भी बात की गई

अब देखने वाली बात यह है की इन विषयों को लेकर सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी एवं सरकार क्या कोई समाधान निकालेगे
वहीं यह सवाल भी उठा की क्या सुविधा विभाग कुछ चुनिंदा \ तथाकथित पत्रकारों के इशारो पर कार्य कार्य करता है

यह भी पढ़ें 👉  सशक्त एकता उधोग व्यापार मंडल ने बंगलादेश सरकार का पुतला दहनकर आक्रोश व्यक्त किया>VIDEO

इन सभी मुद्दों पर सरल स्वभाव सहित व्यक्तित्व के सभी पत्रकारों को सहज रूप से सुनते हुए सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी द्वारा इसका समाधान निकाला जा सके पत्रकारों के हितों के काफी चिंतित भी दिखाई दिए,,,,,,

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

अतिक्रमण हटाओ अभियान में किसी प्रकार की ढील नहीं दी जाएगी-गजराज सिंह बिष्ट>VIDEO

अतिक्रमण हटाओ अभियान में किसी प्रकार की ढील नहीं दी जाएगी-गजराज सिंह बिष्ट>VIDEO

HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | हल्द्वानी,,,,,,नगर निगम महापौर गजराज सिंह बिष्ट से प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के एक शिष्टमंडल ने...