“जय भारत सत्याग्रह चौपाल” में राहुल गांधी की संसद सदस्यता को रद्द करने को भाजपा सरकार की तानाशाही छवि करार दिया

“जय भारत सत्याग्रह चौपाल” में राहुल गांधी की संसद सदस्यता को रद्द करने को भाजपा सरकार की तानाशाही छवि करार दिया
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” HS NEWS ” हल्द्वानी – पूर्व पार्षद व महिला कांग्रेस की वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष शोभा बिष्ट के नेतृव में हीरानगर क्षेत्र अंतर्गत योगा पार्क में चौपाल कार्यक्रम किया गया।चौपाल कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो ने एक स्वर से राहुल गांधी की संसद सदस्यता को रद्द करने को भाजपा सरकार की तानाशाही छवि करार दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हैवान पड़ोसी की घिनौनी करतूत 13 साल की मासूम नाबालिक मासूम को बनाया माँ परिजनों के उड़े होश

चौपाल कार्यक्रम में शामिल मातृ शक्ति ने बढ़ते गैस सिलेंडर के दामों, अंकिता भंडारी हत्याकांड सहित अवैध शराब तथा स्मैक/ नशे के बढ़ते अवैध कारोबार पर रोष व्यक्त किया गया।

वार्ड 50 आदर्श नगर मे आयोजित चौपाल कार्यक्रम में शामिल होकर हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने राहुल गांधी जी की लोकतंत्र को बचाने की इस मुहिम का हिस्सा बनने का आह्वान किया। सुमित हृदयेश ने कहा कि हम सभी को पूरी ईमानदारी और जागरूकता के साथ लोकतंत्र को बचाने की इस मुहिम को आगे बढ़ाना है तथा देश में व्यापत महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़नी है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- (बड़ीखबर) CMधामीनेदियाइस्तीफा

कार्यक्रम में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद बिष्ट, वरिष्ठ कांग्रेसी एन. बी. गुणवत, प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत बगड़वाल, ब्लॉक अध्यक्ष हेम पांडे, महिला कांग्रेस महानगर अध्यक्ष नीमा भट्ट जी, बिमला संगुड़ी जी, मधु संगुड़ी, पार्षद विनोद दानी, संजय जोशी, त्रिलोक बनोली, कौशलेंद्र भट्ट, नेत्र बल्लभ जोशी, विनय भट्ट, हेमा पंत,मुनी आर्य, बसन्ती आर्य, देवकी त्यागी, सुशीला पंत,जया पाठक, राधा चौधरी, सौरभ भट्ट आदि लोग मौजुद रहे।