अतीक के बेटे असद एवम शूटर के एनकाउंटर पर राजनेताओ की प्रक्रियाएं सरकार पर लगाए गंभीर आरोप ,,,,,

अतीक के बेटे असद एवम शूटर के एनकाउंटर पर राजनेताओ की प्रक्रियाएं सरकार पर लगाए गंभीर आरोप ,,,,,
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” HS NEWS ” हल्द्वानी | हमारे देश में दशकों से देखने को मिलता है विपक्षी राजनैतिक पार्टियों के राजनेताओ के द्वारा आये दिन बढ़ते अपराधों बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर धरने प्रदर्शन करते हुए सत्ता पक्ष की सरकार पर गुण्डाराज राज तक के गंभीर आरोप लगाए जाते है | यहाँ तक की सत्ता पक्ष पर मफ़िआओ , आपराधिक मामलों में शामिल असामाजिक तत्वों गुंडों \ मफ़िआओ को संरक्षण देने की बात करते हुए सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए राजनीति करते हुए नज़र आते है | वही जब सरकार लॉ इन ऑर्डर का पालन करते हुए गुण्डाराज राज खात्मे के लिए कार्यवाही करती है |
विपक्षी राजनैतिक पार्टियों के राजनेता सरकार घेरते हुए नज़र आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए राजनीति ब्यानबाज़ी करते है | यदि बात की जाए जब जब किसी भी राज्य में मफ़िआओ , आपराधिक असामाजिक तत्वों गुंडों पर लॉ इन ऑर्डर का पालन करते हुए कार्यवाही \ एनकाउंटर हुए तब तब देश में राजनीति करने वाले सामने आये | सबसे अहम सवाल एक ओर विपक्षी राजनैतिक पार्टियों के राजनेताओ के द्वारा आये दिन बढ़ते अपराधों बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर धरने प्रदर्शन किये जाते है , वही दूसरी ओर जब सरकार लॉ इन ऑर्डर का पालन करते हुए गुण्डाराज राज खात्मे के लिए कार्यवाही करती है तब ब्यानबाज़ी ? कही न कही वोटरों को साधने की राजनीति नज़र आती है | इसी क्रम में यूपी में अतीक अहमद के तीसरे बेटे असद अहमद के एनकाउंटर के बाद अब लोगो के साथ साथ अब राजनीतिक बहस भी छिड़ चुकी है,एक तरफ लोग सरकार की वाहवाही कर रहे हैं. तो विपक्ष दल इस एनकाउंटर को फर्जी बता रहे है. वही सरकार की इस कार्यवाही को एक समुदाय को दबाने का प्रयास करने का आरोप लगा रहे है !

यह भी पढ़ें 👉  स्मैक के साथ दो युवा पुलिस गिरफ्त में एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत

यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को मुडभेड़ के दौरान तीसरे बेटे असद को मार गिराया आरोप था की उसने राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल को दिन दहाड़े घर मे घुसकर मौत के घाट उतार दिया था. सीसीटीवी में कैंद उमेश पाल की हत्या के फुटेज इस बात की पुष्टि करते हैं की असद पर उमेश को मारने का खून सवार था, उसने पूरी योजना के साथ हत्या को अंजाम दिया था. उमेश पाल हत्या के बाद से वह काफी दिनों से फरार था और अपना ठिकाना लगातार बदल रहा था. मगर पुलिस के शिकजे से अपने को बचा नहीं सका. एसटीएफ की टीम को सूचना मिली थी की असद झांसी में छिपा हुआ है. इसके बाद से एसटीएफ ने उसे पकड़ने की तैयारी की. इस ऑपरेशन में एसटीएफ के 12 अधिकारी शामिल थे.

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार का है कहना…

अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर के बाद एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि माफिया के खिलाफ सरकार ने जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यूपी में अब तक पुलिस मुठभेड़ मे 183 अपराधी मारे जा चुके हैं। इसके साथ ही 13 पुलिसकर्मी भी शहीद हुए हैं।यूपी के स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि ऐसी सूचना थी अतीक को छुड़ाने के प्रयास किया जा सकता था, हम पूरी तरह तैयार थे हमने तैयारी की थी। एनकाउंटर में मारे गए आरोपियों के पास से अत्याधुनिक विदेशी हथियार, ब्रिटिश बुलडॉग रिवॉल्वर 455 बोर और वॉल्थर पिस्टल 7.62 बोर बरामद किए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा चुनावी रणछेत्र में कौन महारथी मारेगा बाज़ी

राजनैतिक प्रतिक्रिया……

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवेसी एआईएमआईएम प्रमुख

असदुद्दीन ओवैसी ने भी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि क्या बीजेपी जुनैद और नासिर की हत्या करने वालों का भी ऐसे ही एनकाउंटर करेगी? नहीं, क्योंकि बीजेपी मजहब के नाम पर एनकाउंटर करती है. आप कानून को कमजोर करना चाहते हैं. संविधान का एनकाउंटर करते हैं, सारे फैसले अगर आप ही करेंगे तो अदालतें किस लिए हैं !

मायावती, बसपा प्रमुख

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने भी असद एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए कहा की प्रयागराज के अतीक अहमद के बेटे और एक अन्य की आज पुलिस मुठभेड़ में हुई हत्या को लेकर कई चर्चाएं गर्म हैं. लोगों को लगता है की विकास दुबे कांड को दोहराए जाने की उनकी आशंका सच साबित हुई है! घटना के सभी तथ्य और सच्चाई जनता के सामने असनी चाहिए, इसलिए इसकी उच्चस्तरीय जांच जरूरी है.

समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव

यह भी पढ़ें 👉  70 विधानसभाओं में एक साथ हुए कार्यक्रम सरकार के पांच साल ‘नये इरादे-युवा सरकार’ कार्यक्रम आयोजित

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने इस एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए कहा की झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है,भाजपाई न्याय व्यवस्था पर विश्वास ही नहीं करते हैं. आज के हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जांच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए. सही-गलत के फैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है. भारतीय जनता पार्टी भाईचारे के खिलाफ है. एक विशेष समुदाय को निशाना बनाने का काम कर रही है!

अतीक अहमद

रुलाने वाला आज खुद रोया
यूपी एसटीएफ ने अतीक अहमद के बेटे असद को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. झांसी में असद के साथ शूटर गुलाम भी एनकाउंटर में मारा गया है. प्रयागराज कोर्ट में अतीक अहमद की पेशी के दौरान जब उसको असद के एनकाउंटर की खबर मिली तो कोर्ट में ही गस खाकर गिर गया और फूट-फूटकर रोने लगा .

उमेश पाल के परिजनों जताया संतोष बोले मिल गया इंसाफ,:: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जताया आभार

अशद के एनकाउंटर पर उमेश पाल के परिजनों ने कार्रवाई पर संतुष्टि जताई है !और सीएम योगी का आभार प्रकट किया है!उमेश पाल की पत्नी ने कहा की जो किया है, वो बहुत अच्छा किया है, मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करती हूं. उन्होंने जो किया है बहुत अच्छा किया है. उन्होंने अपनी बेटी के सुहाग के कातिलों को सजा दिलाई. इंसाफ हुआ है. पुलिस ने बहुत सहयोग किया.

जौलासाल रेंज में वनाग्नि नियन्त्रण हेतू व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से वनाग्नि सुरक्षा अभियान, सफलता की नई कहानी‘‘>VIDEO

जौलासाल रेंज में वनाग्नि नियन्त्रण हेतू व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से वनाग्नि सुरक्षा अभियान, सफलता की नई कहानी‘‘>VIDEO

जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी,,,, ‘‘हल्द्वानी वन प्रभाग की जौलासाल रेंज में द्ष्टि वनाग्नि सुरक्षा अभियान, सफलता की...