उत्तराखंड में तापमान उछलकर 36 डिग्री और न्यूनतम 21 डिग्री की संभावना

उत्तराखंड में तापमान उछलकर 36 डिग्री और न्यूनतम 21 डिग्री की संभावना
ख़बर शेयर करें -

राज्य के कुछ जिलों में 15 अप्रैल से लेकर 17 अप्रैल तक हल्की बारिश ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना
मैदानी इलाकों में 19 अप्रैल के बाद मौसम का मिजाज करवट लेने की संभावना

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” HS NEWS ” हल्द्वानी \ देहरादून में उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 13 अप्रैल की सुबह करीब 11 बजे तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया था। इसके अधिकतम 33 डिग्री और न्यूनतम 19 डिग्री रहने की संभावना है। 14 अप्रैल से लेकर 16 अप्रैल तक अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहेगा। वहीं, न्यूनतम तापमान 20 से 21 डिग्री के बीच रह सकता है। 17 अप्रैल को अधिकतम तापमान उछलकर 36 डिग्री और न्यूनतम 21 डिग्री रह सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  मेट्रोपोल शत्रु संपत्ति पर नैनीताल हाईकोर्ट का अतिक्रमण हटाने को लेकर बड़ा फैसला

उत्तराखंड में इन दिनों पहाड़ से लेकर मैदान तक सुबह से ही तेज धूप निकल रही है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज 14 अप्रैल को राज्यभर में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य के

यह भी पढ़ें 👉  पर्यावरण का संतुलन बनाये रखने के लिए सचिव झील विकास प्राधिकरण व पर्यटन कमेटी गठन के जिलाधिकारी ने दिय निर्देश

पर्वतीय जिलों में 15 अप्रैल से हल्का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है जिसके चलते पहाड़ी जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी होगी।

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 15 अप्रैल से लेकर 17 अप्रैल तक राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, जिले में कहीं कहीं बहुत हल्की बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक मैदानी इलाकों में 19 अप्रैल के बाद मौसम का मिजाज करवट लेने की संभावना है जिसके बाद देहरादून समेत अन्य जनपदों में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा।

कांग्रेस नेता की जमीन पर एनएच ने लिया कब्जा,,,,, देखे खबर विस्तार से

कांग्रेस नेता की जमीन पर एनएच ने लिया कब्जा,,,,, देखे खबर विस्तार से

* जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी,,,,, विश्वनीय सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर जिला उधम सिंह नगर...