अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा चुनावी रणछेत्र में कौन महारथी मारेगा बाज़ी

अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा चुनावी रणछेत्र में कौन महारथी मारेगा बाज़ी
ख़बर शेयर करें -

सिटिंग एमपी अजय टम्टा – कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या – सज्जन लाल और पूर्व विधायक मीना गंगोला – समीर आर्या भी टिकट के दौड़ में शामिल
पार्टी हाई कमान किस प्रत्याशी पर दाव लगाता है यह आने वाला ही समय बताएगा
समीर आर्या को भाजपा से एक दिग्गज नेता का भी अंदरखाने मिल रहा समर्थन

  • जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल – हल्द्वानी | लोकसभा चुनाव को 4 महीने से भी कम का वक्त रह गया है अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट के लिए आप दावेदारों की दौड़ की फेहलिस्ट बढ़ती नज़र आ रही है
यह भी पढ़ें 👉  बड़ा खुलासा BJP विधायक ने देर रात एक बजे जेसीबी को बुलवाकर अंकिता के कमरे समेत दो कमरों को विशेष तौर पर आदेश देकर तुड़वाया।

यदि बात की जाय अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट पर भाजपा के दावेदारों की फेहलिस्ट लंबी होती जा रही है सिटिंग एमपी अजय टम्टा इस सीट से टिकट के प्रवल दावेदार माने जा रहे हैं जबकि कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के समर्थक अपने नेता का टिकट पक्का मानकर चल रहे हैं इसके अलावा सज्जन लाल और पूर्व विधायक मीना गंगोला भी टिकट के दौड़ में शामिल बताए जा रहे हैं पार्टी हाई कमान किस प्रत्याशी पर दाग लगता है यह आने वाला ही समय बताएगा

यह भी पढ़ें 👉  नगर निगम हल्द्वानी को हजारों रुपयों की राजस्व हानि

लोकसभा चुनावी रेस में भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष समीर आर्य भी लम्बी रेस के योद्धा चुनावी रणभूमि में दमखम के साथ खड़े नज़र आ रहे है
भाजपा की बात करें तो चुनावी बिगुल बजते ही इस आरक्षित सीट पर हलचले तेज हुई है दावेदारों के समर्थक अपने-अपने तरीकों से लोगों के बीच अपने प्रवल प्रत्याशी की पैठ बनाने में दिनरात जुटे है

यह भी पढ़ें 👉  पत्रकारो को धमकाने पर लगेगा जुर्माना 3 साल तक की हो सकती है जेल-हाईकोर्ट

वही अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट में अनुसूचित मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष समीर आर्या के होर्डिंग और उनके सक्रियता टिकट की दावेदारी की ओर इशारा कर रही है सूत्रों की माने तो टिकट के लिए दावेदारों ने दिल्ली से देहरादून तक आर एस एस के ओहदेदारों की दौड़ लगानी शुरू की पार्टी के सूत्रों के मुताबिक समीर आर्या को भाजपा से एक दिग्गज नेता का भी अंदरखाने मिल रहा समर्थन