संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” – न्यूज़ 21 – हल्द्वानी | खाद्य मंत्री रेखा आर्या — प्रदेश सरकार में खाद्य मंत्री रेखा आर्या के द्वारा सख्ती के साथ आदेश पारित किया गया | कि प्रदेश में सभी राशन कार्डो की जाँच की जाएगी एवं केवल पात्र लोगो के ही राशन कार्ड बनाये जायेंगे , अपात्र कार्ड धारक अपने राशन कार्डो को जमा करे या निरस्त कराये अन्यथा कार्यवाही की जाएगी जिसके पश्चात प्रदेश में राशन कार्डों को डिजिटल करने की योजना का काम जून 2020 में शुरू किया गया था। लेकिन साल 2020 में कोरोना की पहली लहर वर्ष 2021 में दूसरी लहर आने के साथ ही साल 2022 में विधानसभा चुनावों के चलते प्रदेश में डिजिटल राशनकार्डो को बनाने की योजना और उन्हें वितरित करने में कहीं ना कहीं देरी हुई।
मंत्री रेखा आर्या ने सदन को बताया कि वर्तमान में डिजिटल राशनकार्डो को बनाने की प्रक्रिया चल रही है और जुलाई अंत तक पूरे प्रदेश में सभी को डिजिटल राशन कार्ड वितरित कर दिए जाएंगे. मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि वर्तमान में डाटा मोडिफिकेशन या पीडीएफ जनरेशन का कार्य करते हुए सुविधजनजक राशनकार्ड की छपाई का काम चल रहा है. जिसके तहत 30 मई तक सभी जिलों में छपाई के बाद 13 लाख 46 हजार 632 नवीन राशनकार्ड प्राप्त हो चुके हैं जिसमें से 12 लाख 58 हजार 544 राशनकार्ड धारकों को डिजिटल राशन कार्ड वितरित किए जा चुके हैं।
इस दौरान रेखा आर्या ने हरिद्वार जिला के ज्वालापुर के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा और राज्य खाद्य सुरक्षा के राशन कार्ड धारकों को लेकर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र ज्वालापुर में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत अंत्योदय के 5 हजार 357 राशन कार्ड धारक, प्राथमिक परिवार के 27 हजार 93 राशन कार्ड धारक तथा राज्य खाद्य योजना के 19 हजार 474 सहित कुल 51हजार 924 राशनकार्ड धारक हैं, साथ ही सभी राशन कार्ड ऑनलाइन हैं
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595