लेक सिटी के मालिक जमील अहमद व डायरेक्टर सगीर अहमद के खिलाफ लालकुआं के कारोबारी की शिकायत पर निदेशक गिरफ्तार

लेक सिटी के मालिक जमील अहमद व डायरेक्टर सगीर अहमद के खिलाफ लालकुआं के कारोबारी की शिकायत पर निदेशक गिरफ्तार
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” HS NEWS ” हल्द्वानी | विश्वनीय सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर रुद्रपुर की चर्चित सामिया लेक सिटी के मालिक जमील अहमद व डायरेक्टर सगीर अहमद को लेकर मिल रही है जानकारी के अनुसार लालकुआं के व्यापारी मोहम्मद साजिद खान और अन्य की शिकायत के बाद रुद्रपुर की चर्चित सामिया लेक सिटी के निदेशक शकील अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मालिक जमील अहमद अभी फरार चल रहा है. धोखाधड़ी के चार मुकदमें दर्ज होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने यह कार्रवाई की है। कंपनी के मालिक जमील अहमद की भी तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  आतिशबाज़ी कारोबार की बड़ी लापरवाही पटाखों से झुलसे 4 नाबालिक मासूम बच्चे

एसएसपी का कहना है कि उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने के साथ ही संपत्ति कुर्क करने व गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जाएगी।

पत्रकार वार्ता में एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि सामिया लेक सिटी के खिलाफ लगातार मामले सामने आ रहे थे। चार मुकदमे खान बिल्डिंग बरेली रोड, लालकुआं (नैनीताल) निवासी मोहम्मद फरदीन खान, डॉक्टर फरहीन खान, श्रीमती फिरदोस खान, मोहम्मद सहजाद खान की ओर से सामिया लेकसिटी के मालिक जमील अहमद व डायरेक्टर सगीर अहमद के खिलाफ केस दर्ज कराए गए।

यह भी पढ़ें 👉  सिटी मजिस्ट्रेट की ताबड़तोड़ छापेमारी में 27 घरेलू एलपीजी सिलेंडर बरामद

इस मामले में सीओ से जांच के उपरांत मामला सही पाया गया, जिस पर सगीर अहमद की गिरफ्तारी कर ली गई। जबकि जमील अहमद अभी फरार चल रहा है। एसएसपी ने बताया कि काशीपुर रोड पर वर्ष 2011 में सामिया लेक सिटी स्थापित हुई थी, जो 75 एकड़ में है जिसमें रेजिडेंशियल आवास और प्लाट मौजूद हैं। इससे पहले भी इस बिल्डर के खिलाफ कई सिविल व आपराधिक मामले दर्ज हैं।

एसएसपी ने बताया कि इस बिल्डर के सताए हुए तमाम लोग है। उन्होंने यह भी कहा जिन और लोगों से धोखाधड़ी की गई है,सामने आकर इस बिल्डर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर मे मतदाता और विकास के प्रति दिवंगत नेता राम दास का अपमान कर रहे है कांग्रेसी:चौहान

उन्होंने बताया की जमील अहमद के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया जा रहा है, इसके साथ ही संपत्ति कुर्क करने व गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जाएगी। सगीर अहमद को गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह राठौर के अलावा उपनिरीक्षक अर्जुन गिरी व कांस्टेबल अमित जोशी, महेंद्र कुमार के अलावा एसओजी प्रभारी बिजेंद्र शाह, उपनिरीक्षक भुवन चंद जोशी, कांस्टेबल भवन चंद पांडे, ललित कुमार,पंकज बिनवाल आदि मौजूद थे।

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | लालकुंआ विधानसभा में वर्ष 2017 में 200 CR से बना हल्द्वानी का ड्रीम प्रोजेक्ट (...