सीएम के ख़ास पूर्व दर्जा राज्य मंत्री से मैसेज कर पैसे देने की दबंगाई अब कर दी हाथपाई>देखे VIDEO

सीएम के ख़ास पूर्व दर्जा राज्य मंत्री से मैसेज कर पैसे देने की दबंगाई अब कर दी हाथपाई>देखे VIDEO
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” HS NEWS ” हल्द्वानी | एक बड़ी खबर कुमाँऊ की हॉट सीट कहे जाने वाली विधानसभा हल्द्वानी में बीजेपी कार्यालय से वर्तमान में स्थिति बड़ी नाजुक हो गई जब भाजपा का ही कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के खास पूर्व दर्जा राज्यमंत्री अनिल डब्बू को पहले करता है मैसेज कर पैसे देने की दबंगाई आज कर दी हाथपाई आनंद अब्बू की ओर से पुलिस को बुलाने के बाद मुखानी थाने की पुलिस भाजपा कार्यकर्ता गोविंद टाकूली को ले गई पकड़ कर

हल्द्वानी में बीजेपी कार्यालय में उस वक्त मचा बड़ा हड़कंप जब मुख्यमंत्री के करीबी पूर्व दर्जा राज्यमंत्री और भाजपा कार्यकर्ता के बीच झड़प हो गई भर्ती मामला तेजी के साथ सोशल मीडिया में वायरल हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  श्री अग्रवाल सभा के चुनावो में नीरज प्रभात गर्ग अध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल महासचिव राज कुमार अग्रवाल कोषाध्यक्ष सर्वसम्मत्ति से चुने गये

सीएम के खास पूर्व दर्जा राज्यमंत्री से मैसेज कर पैसे देने की दबंगाई अब कर दी हाथापाई मौके पर पुलिस

गोविंदा टाकुली के बारे में बताया जाता है कि इससे पूर्व उसने यह भाजपा के ही कार्यकर्ता डॉक्टर ए जेड वारसी के साथ भी बदतमीजी की थी जिसके बाद यह मामला काफी दिनों तक पुलिस की जांच का विषय रहा.के इस मामले में पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने भी गोविंद सिंह टाकुली को डॉट फटकार लगाई थी. दोनों ही डॉक्टर ए जेड वारसी और गोविंदा टाकुली दोनों ही भगत सिंह कोश्यारी के शागिर्द माने जाते हैं , बीजेपी के पूर्व दर्जा राज्यमंत्री और उन्हीं के मित्र एवं पार्टी के कार्यकर्ता के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और बात इतनी ज्यादा बढ़ गई थी, नौबत हाथापाई पर उतर आई,।

यह भी पढ़ें 👉  सुमित हृदयेश के नेतृत्व में हिमांशु नैनवाल ने अपने दर्जनों साथियों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की

हालांकि पूर्व दर्जा राज्यमंत्री अनिल कपूर डब्बू का कहना है कि उनके साथ अभद्रता करने वाला व्यक्ति उनको मैसेज भेजकर भी धमका रहा था ।

यह भी पढ़ें 👉  कच्ची शराब बनाते रंजीत सिंह पुत्र खजान सिंह मौके से गिरफ्तार 30 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त 1500 ली0 तैयार लाहन भी नष्ट किया

फिलहाल मुखानी पुलिस भी बीजेपी कार्यालय में पहुंच गई है, घटना के बाद भाजपा के तमाम बड़े नेताओं का पार्टी कार्यालय में आने का सिलसिला जारी है, वही पूर्व दर्जा राज्य मंत्री अनिल कपूर ‘डब्बू’ सीएम के बेहद करीबी माने जाते है। उन्होंने कहा की गोविंद टाकुली नाम के व्यक्ति द्वारा उन्हें हमेशा मैसेज के माध्यम से धमकाया गया और आज पार्टी कार्यालय के पास हाथापाई कर दी, । पुलिस द्वारा आरोपी गोविंद टाकुली को हिरासत में ले लिया गया है।