” HS NEWS ” ATUL AGARWAL ,HALDWANI | विश्वनीय सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर ग्राम बच्चीपुर धमोला तहसील कालाढूँगी – जिला नैनीताल से प्राप्त हो रही है | शिकायत कर्ता हितेश पांडे पुत्र डी के पांडे -निवासी वार्ड न0 16 रामलीला मौहल्ला हल्द्वानी के द्वारा महत्वपूर्ण साक्ष्यों के साथ जानकारी दी गई कि मोहम्मद यामीन के लड़के मोहम्मद यासीन द्वारा अपने भाइयों के संग मिलकर जिस भूमि में वर्तमान में भी उद्धरण खतौनी में हमारा नाम दर्ज चले आ रहा है उसमें पारिवारिक घर बटवारा करके प्राप्त किया कहा गया है अपने वाद पत्र मे जो घर बटवारा असंवैधानिक तरीके हिंदू की जमीन में एक मुस्लिम व्यक्ति कैसे पारिवारिक घर बंटवारा कर लिया जिस पर जांच बैठाने पर पूर्ण रूप से 420 के कथन सामने आए जिसमें तहसील द्वारा जांच में मोहम्मद यामीन द्वारा अपने जीवन काल में ही अपना पारिवारिक घर बंटवारा कर लिया था और यासीन को कुछ भी प्राप्त नहीं है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/08/2h.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/08/5h.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/08/6h.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/08/7h.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/08/8h-1024x826.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/08/9h.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/08/11h.jpg)
उपरोक्त तो वर्णित विवरण के अनुसार मृतक मोहम्मद यामीन पुत्र अब्दुल करीम के पुत्रों अज़ीमुशशीन, अशफाक अहमद ,तस्लीम अहमद सलीम अहमद के नाम वर्ग 1 (क) वर्ग 1 ( ख) वर्ग 4 आदि के रूप में भूमि पूर्ण समय से अंकित चली आ रही थी तथा मोहम्मद यासीन पुत्र अब्दुल करीम की दो पुत्र मोहम्मद यासीन ,रईस अहमद के नाम कोई भूमि राजस्व अभिलेख में दर्ज नहीं पाई गई है
मक्खन लाल द्वारा अपने बयान में न्यायलय के समक्ष उसके द्वारा उक्त भूमि पर कोई लगान नहीं पड़ता है कहा गया है जबकि 40-50 वर्षों से उक्त भूमि में काबिज कास्तकार के रूप में मौके स्थल पर लगाने हमारे द्वारा जमा की जा रही है राजस्व आमीन के बयान महत्त्वपूर्ण है सब प्रकरण में काफी स्पष्टता आ जाएगी जिस के लिऐ आग्रह किया गया है
यासीन व मक्खनलाल आदि के दोनों के परिवार के लोग पूर्व में ग्राम प्रधान व वर्तमान में भी ग्राम प्रधान रहने के कारण वह दोनों के परिवार के कई सदस्य पुलिस विभाग में होने के कारण व वर्णित भूमि क्षेत्र शत प्रतिशत वर्ग विशेष का होने के कारण वहां पर खासा रसूक बना रखा हैं जिस कारण हर बार झूठे गवाह अपने पक्ष में खड़े कर कर झूठा आभामंडल तैयार कर लेते हैं जबकि दिए गए सबूतों के आधार पर विषय में जांच में महत्वपूर्ण सहायक होंगे सभी एकत्रित सबूतों में फसता देख उक्त गैरकानूनी कृत्य को अंजाम दिया गया है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595