आप व्यवस्था में सहयोग कीजिये आपका व्यापार प्रभावित न हो हम ऐसी व्यवस्था बनाएंगे – नीरज भाकुनी

आप व्यवस्था में सहयोग कीजिये आपका व्यापार प्रभावित न हो हम ऐसी व्यवस्था बनाएंगे – नीरज भाकुनी
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |

आज हल्द्वानी के रेलवे बाजार में बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के द्वारा निरंतर अतिक्रमण के खिलाफ मिल रही शिकायतों को लेकर कार्यवाही की गई | नीरज भाकुनी का कहना है कि माल का डिस्प्ले अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान में करें ना कि फुटपाथ पर वही उनका कहना है कि दुकानदार अपने वाहन सड़कों पर ना लगाएं क्योंकि सड़कों पर वाहन खड़ा करने पर मार्ग बाधित होने के कारण जाम की स्थिति लगी रहती है वही

यह भी पढ़ें 👉  आपातकाल एक कलंक भारतीय लोकतंत्र और राजनीति के सबसे बड़ा काला अध्याय 25जून1975

नीरज भाकुनी के द्वारा व्यापारियों से इस समस्या को लेकर सुझाव भी मांगे गए यह भी कहा गया इन सुझावों पर उच्च अधिकारियों से विचार विमर्श कर वार्ता की जाएगी

एवं सभी व्यापारियों से अतिक्रमण को लेकर विचार विमर्श किया गया नीरज भाकुनी का कहना है कि व्यापारी अपनी हद में रहें पैदल पथ मार्ग आम जनता के चलने के लिए होता है ना कि अपनी दुकानों का सामान रखने एवं वाहन खड़े करने के लिए वहीं व्यापारियों द्वारा कहा गया कि जो उपभोक्ता खरीदारी करने आते हैं कूलर एवं अन्य सामान का डिस्प्ले होना महत्वपूर्ण है जब तक माल का डिस्प्ले नहीं किया जाएगा उपभोक्ता खरीदारी कैसे करेगा

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के श्यामा गार्डन में डीजीपी उत्तराखंड जन संवाद कार्यक्रम में जानी जनता की समस्या और सुझाव।

वही रेलवे बाजार में अत्याधिक टेंपो संचालन को लेकर भी व्यापारियों के द्वारा आपत्ति की गई जिसको लेकर नीरज भाकुनी का कहना है कि ऐसे टेंपो को लगातार निगरानी रखी जाएगी और साथ ही कार्यवाही करते हुए टेंपो चालकों के परमिट निरस्त करने की भी कार्यवाही की जाएगी इसी कड़ी में आज स्टेशन रोड पर टेंपो के खिलाफ कार्यवाही की गई मौके पर आजाद ना होने पर टेंपो सीज़ कर चालान भी काटे गए

यह भी पढ़ें 👉  प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र एयर फोर्स भवाली में ड्रोन उड़ाने वाले तीन व्यक्तियों को ड्रोन के साथ भवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
नवीन मंडी में अपने चहेतो को रेवड़ी बाँटने की तैयारी इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटे व नीलामी चबूतरों पर होगा दुकानों का निर्माण

नवीन मंडी में अपने चहेतो को रेवड़ी बाँटने की तैयारी इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटे व नीलामी चबूतरों पर होगा दुकानों का निर्माण

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी,,,,,, नविन मंडी में अतिक्रमणकारियों को छोड़नी होगी जमीन,,,डब्बू ---- मंडी परिषद अध्यक्ष डब्बू का कहा कि...