आपातकाल एक कलंक भारतीय लोकतंत्र और राजनीति के सबसे बड़ा काला अध्याय 25जून1975

आपातकाल एक कलंक भारतीय लोकतंत्र और राजनीति के सबसे बड़ा काला अध्याय 25जून1975
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” HS NEWS ” हल्द्वानी | आज एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी में भारतीय लोकतंत्र और राजनीति के सबसे काले अध्याय 25जून 1975 आपातकाल,, प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसका सामुहिक रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई और आपातकाल में मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री ऊधमसिंह नगर व नैनीताल संसद माननीय अजय भट्ट रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट ने की मंचासिन रहे केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री ऊधमसिंह नगर व नैनीताल संसद माननीय अध्यक्ष भट्ट,कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत, नैनीताल विधायक सरिता आर्या, लालकुआं विधायक मोहन सिंह बिष्ट, भीमताल विधायक रामसिंह कैढा,महापौर जोगिंदर रौतेला, पूर्व महामंत्री व कुमाऊं जनसंपर्क अभियान संयोजक सुरेश भट्ट,प्रदेश सह कोषाध्यक्ष साकेत अग्रवाल,प्रवक्ता प्रकाश रावत, प्रवक्ता विकास भगत, प्रदेश कार्यालय सचिव कौशतुभान्नद जोशी, प्रदेश अनुशासन समिति अध्यक्ष दीपक मेहरा , राकेश नैनवाल, चंदन बिष्ट
मंच संचालन व इस कार्यक्रम के संयोजक हरिमोहन अरोरा ने किया

जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट ने कहा आपातकाल का वह काला अध्याय हम कभी भुलाया नही जा सकता हमारे बुजुर्ग लोगों ने उस समय बहुत दुख झेले हैं आज हम और हमारी पार्टी को हमारे मेहनती और सर्वतृत्व बलिदान करने वालों ने इसे अपने तपोबल से सींचा है जिससे हम और हमारे कार्यकर्ताओं को बहुत कुछ सीखने का मौका मिलता है हमारे अनेकों इतिहास रहे हैं ।
पुनीत लाल ढींगरा जी ने आपातकाल के उस समय के दर्द को साझा करते हुए कहा की हमने देश का विभाजन व बंटवारा हमने उसको भी दे लेकिन सबसे भयंकर दंश को झेला जो भी अन्य पार्टी के और स्वयंसेवक को को इन्दिरा गांधी के कांग्रेस के सासन मे हमे बड़ा प्रताड़ित किया गया हमे जेलों में डाल दिया गया हम जैसे जनसंघ के का मातृ कांग्रेस के द्वारा जनसंघ के लोगों को चुन चुन कर प्रताड़ित किया हमारे घर के लोगों को परेशान किया गया

यह भी पढ़ें 👉  बेटी बचाओ बेटी आगे बढ़ाओ नारा बुलंद करने वाली मन की बात उत्सव कहने वाली मंत्री को प्रदेश की बेटी का फोन उठाने की नहीं फुर्सत ?

आपातकाल के समय को देख चुके वेद अग्रवाल जी ने बताया 3जुलाई 1975को आर एस एस पर बैन लगाया गया था तब मेरे घर व दुकान को कुंडक कर दिया गया मैंने कभी अपने मनोबल को टूटने नही दिया हमें बहुत परेशान किया गया लेकिन वो हमारी विचारधारा को नही मार पाते क्योंकि हम में संघ के द्बारा आत्मविश्वास कूट कूट कर भरा गया था जो वृक्ष हमने लगाया था आज व वृक्ष बाग-बाग हो गया है आज हमारे बच्चों को हमको फल दे रहा है आज हमारे वृक्ष केन्द्र में सरकार है और प्रदेश में सरकार है।
हमारे प्रयास आज सार्थक हुआ है।

पूरन चंन्द्र शर्मा जी ने कहा यह आपातकाल हमारे देश पर बहुत बड़ा कलंक था लोगों के नाखून खीच लिया महिलाओं का अपमान हुआ नमस्कार कहने में हमें डर लगता है समय एक सा नही रहता आज वह काला दिवस गाया आज प्रभात काल आया है इसलिए यह काल आज का सदा जगमग रहना चाहिए।
श्रीधर कौशिक जी ने कहा हम उस समय विधार्थी परिषद में था तब हमें राजनीतिक चस्का लग गया था हमें सेन्ट्रल जेल में भेड़ बकरियां की तरह ठूंस दिया गया हम मानसिक तनाव में रहे आज हमारी सरकार है इसलिए आपातकाल के लोगों को सम्मान मिलता है तो हमारा सीना चौड़ा होता है ।
जग्गन्नाथ पाण्डे जी ने बताया की में 1947का स्वयंसेवक रहा हूं तब उस काल को देखते ही हमारा जेहन को झकझोर देता है हमारे घरों में पुलिस को भेजा गया पुलिस के जगह जगह पहले लगा दिये गये हमें गाड़ी में बैठाकर जेल ले जायेंगा हमने इन्कलाब जिंदाबाद के नारे लगाए गए तो पुलिस ने हमारे धाराएं बड़ा दी गयी बरेली जेल में भेज दिया गया और जेलों में हमें प्रताड़ित किया गया लगातार हमारे जेलों को बदलते रहे कहते थे मुल्जिम खतरनाक है लेकिन हमने भी जनसंघ की नीतियां कभी नही छोड़ी हमें सुप्रीम कोर्ट से बेल मिली मुझे याद है हमारे साथ वालों की नाखूनों को निकाल दिया हमारे को आतंकित किया आज हम उस संघर्ष में तप से निकले हैं इसलिए हमें हर एक को सम्मभाव से सम्मान करना चाहिए
गिरीश चन्द्र काण्डपाल जी ने कहा आज आपातकाल की 48वी अध्याय काला दिवस मना रहे हैं
आप साल में आपातकाल के लोगों को याद करते हैं हमें बड़ा अच्छा लगता है हम और हमारे साथियों के पीछे पुलिस का ऐसा भयावह चेहरा कुछ लोगों को मीसा के रूप में बंद कर दिया गया वो काल का जिक्र करते हुए आज भी हृदय भर आता है बहूत से परिवार उस समय उजड़ चुके थे आज हमारी संवेदनाएं उनके साथ है

यह भी पढ़ें 👉  ऑपरेशन इवनिंग स्टॉर्म के अंतर्गत अवैध रूप से शराब पीने/पिलाने वाले 130 व्यक्तियो के विरुद्ध 81 पुलिस अधिनियम एवं दो संचालकों के विरुद्ध 83 पुलिस अधिनियम की कोर्ट कार्यवाही की गई

शक्ति को परेशान किया गया

आपातकाल के समय और उन कष्टों जिन लोगों ने परेशानियां झैला है उनको मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया पुनीत लाल ढींगरा,पूरन शर्मा , जग्गन्नाथ पाण्डे, वेद प्रकाश अग्रवाल, श्रीधर कौशिक, गिरीशचन्द्रकाण्डपाल,आपातकाल के समय छात्र आन्दोलन किया हरीश पाण्डे,
केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट जी ने कहा की जीवन में कांग्रेस के समय बहुत लोग सताये गये है आज आपातकाल के समय की बातें मैंने सुनने से उस समय का काल मुझे आज आपलोगो से सुनकर कांग्रेस के पाप धुल नही सकते हमें और हमारे उस समय के कार्यकर्ता से बहुत कुछ सीखने को मिलता है आप लोगों के हम बड़े कर्जदार है आज हम लोगों को उनसे प्रेरणा मिलती है । हमारे आपातकाल के समय आपलोग तरूणआई में रहे होंगे आप लोग सीना चौड़ा करके खड़े रहे हैं उस समय कितने लोग मारे गये इमरजेंसी के समय ढेड लाख लोगों को बिना किसी कारण जेलों में बंद कर दिया गया वो दौर बड़ा ही दुखद दौर रहा है अखबारों में पाबंदी लगा दी गयी उस समय ग्यारह लाख लोगों को जेल ठूंस दिया गया हजारों लापता हैं उनके परिवार के परिवार उजड़ गये थे नशबंदी करा दी गई ये सब अपनी कालीराजनीति को बचाने के लिए सब किया गया जजों के उपर प्रेशर किया गया उस समय इन्द्रा जी को राजनायण जी ने 50हजार वोटों से हरा दिया गया था । ये इमरजेंसी तब लगाया गया जेटली जी लोगों को मक्खी काकरोच तैरते हुए लोगों का खाना दिया गया अखबारों की बिजली काट दी गयी फंडामेंटल राईट छीन लिया गये जनसंघ के परिवार पता चलने पर जेल में बंद कर दिया गये संजय गांधी ने किशोर कुमार से गीत गाने को गीत गाने को कहां गया कांग्रेस सरकार और इमरजेंसी के लिए उन्होंने नही गाया तो उनके गानों पर प्रतिबन्धित कर दिया लोगों ने अपनी जवानीया गला दिया आज कांग्रेस विदेशों में जा कर कहते हैं लोकतंत्र प्रजातंत्र खतरे में है इन्हें शर्म आनी चाहिए आज हमारेश प्रधानमंत्री को विश्व बोस,, कहते हैं आज प्रधानमंत्री मोदी जी ने देश का गौरव बढ़ाया है आज हम विश्व गुरु बनने को तैयार हैं ।
आज कांग्रेस की मती भ्रष्ट हो गयी है जो विदेशों में भारत की बुराई करते हैं ।आज मोदी जी नेतृत्व सीमाऐ चाक चौबंद है आज हमारे देश का नाम विश्व में चमक रहा है। कहीं लड़ाई छिड़ती है कहीं मतभेद होते हैं तो विश्व भारत की ओर देखते हैं । आज आपातकाल के समय जिन लोगों ने उस समय ये पौधा लगाएं आज आप लोगों की वजह से फल फूल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हादसे के बाद पुलिस प्रशासन की बड़ी कार्यवाही 4 वाहन 2 ऑटो सीज़ 58 चालान

कार्यक्रम में मौजूद रहे जिला महामंत्री रंजन बर्गली, महामंत्री नवीन भट्ट मीडिया प्रभारी भुवन भट्ट उपाध्यक्ष लाखन निगल्टिया नितिन राणा, बहादुर नदगली, प्रतिभा जोशी, रूचि गिरी,तरूण बंसल , संजय पाण्डे, तरूण बंसल, प्रकाश हरबोला, चन्दन सिंह बिष्ट, दीपा भारती,अल्का जीना ण जी श्रुति गोलवलकर, बिना जोशी,श्रुति तिवारी,नीरज बिष्ट, आदि